ETV Bharat / city

भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:15 PM IST

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने चुनाव आयुक्त से ज्ञापन में बताई गई प्रकरणों पर उचित कार्रवाई करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने की मांग की. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए.

BJP accused Gehlot government,  Rajasthan BJP News
भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जयपुर. प्रदेश में चल रहे नगर पालिका, नगर परिषद, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेताओं की ओर से कथित रूप से डाले जा रहे विघ्न को लेकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए भाजपा नेताओं ने प्रदेश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से कराए जाने की मांग की है.

भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में चल रहे चुनाव के दौरान पंचायत समिति अकलेरा के वार्ड नंबर 11 में कैलाश कारपेंटर नर्स वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतलाई झालावाड़ में प्रतिनियुक्त है. उसने आम मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में गंगाजली की चरी हाथ में देकर कसम खिलाई कि वो उनके परिजन कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें. इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी झालावाड़ को भी की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- भाजपा के आरोपों पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया पलटवार, कहा- BJP हार से बौखला गई है

इसी तरह धौलपुर जिले की बाड़ी में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा के हस्तक्षेप के कारण स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. सभी राजकीय एजेंसी विधायक के दबाव में उनके कहे अनुसार कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने को कह रही है. भाजपा के प्रत्याशियों और उनके परिवार वालों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले दिनों राजाखेड़ा नगर पालिका चुनाव में पार्षद प्रत्याशी और पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के पुत्र मदन पाल सिंह और अन्य पार्षद प्रत्याशी राहुल पांडे को भी 1 दिसंबर को पुलिस पकड़ कर ले गई और थाने में बंद कर दिया. पार्षद प्रत्याशी गजेंद्र सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है.

अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पार्षद प्रत्याशियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने प्रदेश में से कई मामले का जिक्र अपने ज्ञापन में किया और चुनाव आयुक्त से इन तमाम प्रकरणों पर उचित कार्रवाई करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने की मांग की.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे नगर पालिका, नगर परिषद, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेताओं की ओर से कथित रूप से डाले जा रहे विघ्न को लेकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए भाजपा नेताओं ने प्रदेश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से कराए जाने की मांग की है.

भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में चल रहे चुनाव के दौरान पंचायत समिति अकलेरा के वार्ड नंबर 11 में कैलाश कारपेंटर नर्स वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतलाई झालावाड़ में प्रतिनियुक्त है. उसने आम मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में गंगाजली की चरी हाथ में देकर कसम खिलाई कि वो उनके परिजन कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें. इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी झालावाड़ को भी की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- भाजपा के आरोपों पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया पलटवार, कहा- BJP हार से बौखला गई है

इसी तरह धौलपुर जिले की बाड़ी में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा के हस्तक्षेप के कारण स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. सभी राजकीय एजेंसी विधायक के दबाव में उनके कहे अनुसार कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने को कह रही है. भाजपा के प्रत्याशियों और उनके परिवार वालों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले दिनों राजाखेड़ा नगर पालिका चुनाव में पार्षद प्रत्याशी और पूर्व विधायक मनोरमा सिंह के पुत्र मदन पाल सिंह और अन्य पार्षद प्रत्याशी राहुल पांडे को भी 1 दिसंबर को पुलिस पकड़ कर ले गई और थाने में बंद कर दिया. पार्षद प्रत्याशी गजेंद्र सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है.

अरुण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पार्षद प्रत्याशियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने प्रदेश में से कई मामले का जिक्र अपने ज्ञापन में किया और चुनाव आयुक्त से इन तमाम प्रकरणों पर उचित कार्रवाई करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.