चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा की कच्ची बस्ती से एक सप्ताह पूर्व एक मकान से सोने के दो मंगलसूत्र व ढाई लाख से अधिक नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी का माल व नकद राशि बरामद कर ली गई है. वहीं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई एक बाइक को भी जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा निवासी हीरालाल नायक अपने परिवार के साथ गत 3 फरवरी को सुबह बाहर गए थे. शाम को घर लौटे, तो चोरी की घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि सूने मकान में अज्ञात बदमाश कमरे में घुसे. अलमारी को तोड़फोड़ कर सोने के दो मंगलसूत्र व नकद राशि चुरा ले गए. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए चोरी के आरोपी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा निवासी 22 वर्षीय निजाम खां पुत्र हनीफ मोहम्मद पठान, 22 वर्षीय दिलदार खां उर्फ अटटू पुत्र सलीम खां पठान को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से दो सोने के मगंलसूत्र व नगद राशि 2,56,800 रुपए बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ के बाद मामले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. तीसरे आरोपी का नाम 24 वर्षीय फयूम खां उर्फ कयुम पुत्र सलीम खां है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. आरोपियों से चोरी के अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है.