जयपुर. 20 जिलों के 90 निकायों में आ रहे चुनाव परिणामों से भाजपाई भी उत्साहित हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि हम सत्तारूढ़ कांग्रेस की बढ़त रोकने में इन चुनावों में कामयाब रहे. खास तौर पर अजमेर नगर निगम और किशनगढ़ नगर पालिका में भाजपा का कब्जा होने के बाद उन्होंने यह बयान दिया.
साथ ही यह भी कहा कि कुशलगढ़ और डूंगरपुर जैसे आदिवासी क्षेत्रों में निकायों में मिली भाजपा की विजय को सतीश पूनिया ऐतिहासिक बताते हैं और यह भी कहते हैं कि अब उन क्षेत्रों में भी बीजेपी का कमल खिल रहा है जहां कभी कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था. पूनिया के अनुसार कई निर्दलीय भी भाजपा की विचारधारा के ही हैं और निश्चित तौर पर वे वापस भाजपा के पास आएंगे. हम कोशिश करेंगे कि जो वैचारिक रूप से भाजपा से जुड़े हैं और निर्दलीय चुनाव जीत कर आए हैं वह वापस भाजपा से जुड़कर निकाय में बोर्ड बनाने में सहयोग करें.
पढ़ें: राजसमंद निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 18 सीटों पर सिमटी भाजपा
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जो प्रत्याशी जीत कर आए हैं उन्हें तोड़ने की कोशिश भी निश्चित रूप से सरकार करेगी, यही कारण है कि हमने अपने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा है ताकि इस प्रकार की चीजों से उन्हें बचाया जा सके. उन्होंने यह भी उम्मीद की कि जिन निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है उनमें से भाजपा विचारधारा वाले जिताऊ प्रत्याशी भाजपा के ही निकट आएंगे.