जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में प्रदेश भाजपा ने सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक और अनूठी मुहिम का आगाज किया. गुरुवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आर्थिक रूप से कमजोर पुरोहित, पंडित व धार्मिक कार्य करने वाले लोगों की आर्थिक मदद शुरू करने के अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के जरिए जयपुर में ऐसे करीब 11 सौ लोगों की मदद की जाएगी. इस मौके पर भगवान सहाय जोशी, पंडित हजारी प्रसाद व लोकेश जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
अभियान के तहत ऐसे परिवारों की आर्थिक मदद के साथ ही राशन सामग्री, चरण पादुका आदि की मदद भी की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर प्रदेश सरकार से राज्य के सभी मंदिरों के 3 महीने के बिजली के बिल माफ करने की भी मांग की.
नवोदय पूर्व छात्र संगठन से किया संवाद
गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर के प्रशासनिक अधिकारियों और नवोदय पूर्व छात्र संगठन के लोगों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया. इस दौरान पूनिया ने युवाओं और नवोदय पूर्व छात्र संगठन के लोगों से संकट के इस काल में एक दूसरे और आमजन के सहभागी बनने की अपील की.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
युवा नेता दिनेश ग्रेड के निधन पर जताया शोक
गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिवंगत युवा नेता दिनेश ग्रेड के निवास पहुंचे. वहां शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया. इस मौके पर भाजपा राजस्थान की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान कर परिजनों को संबल भी प्रदान की गई.