जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रधानमंत्री से मिलेंगे. शुक्रवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सतीश पूनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करेंगे.
नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट के साथ ही सतीश पूनिया का दिल्ली में भाजपा और संगठन से जुड़े कई आला नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी से पूनिया की होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
पढ़ेंः प्रदेश में अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन का विवाद बढ़ा, RAS एसोसिएशन ने केंद्र को लिखा खुला पत्र
पूनिया की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हुए 2 सीटों पर उपचुनाव और हाल ही में आए 49 निकाय चुनाव के परिणाम के बाद होने वाली इस मुलाकात में प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े विषयों पर भी दोनों नेताओं में चर्चा होने की संभावना है. संभवत प्रदेश भाजपा और संगठन में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से पूनिया पीएम मोदी को अवगत कराएंगे.