जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. क्षेत्र में प्रचार के साथ-साथ बयान बाजी भी जोरों पर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सवा 2 साल की विफलता के कारण जनता बीजेपी को समर्थन देगी. कांग्रेस का सवा 2 साल का कार्यकाल ही उनकी विफलता का और उपचुनाव में हार का बड़ा कारण बनेगा.
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी मशीनरी को झोंक दी है. कांग्रेस का संगठन नहीं बल्कि सरकारी मशीनरी से चुनाव लड़ रही है, लेकिन चुनाव सरकारी मशीनरी से नहीं जीता जा सकता, जनता के बीच में अगर कांग्रेस ने काम किया होता तो उन्हें इस तरह से अपनी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं करना पड़ता.
यह भी पढ़ेंः निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी
पूनिया ने कहा कि प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे जनता परेशान है और इन्हीं मुद्दों को लेकर बीते 2 साल में बीजेपी ने लगातार जनता के साथ संवाद किया. गांव ढाणी तक कांग्रेस की विफलताओं को पहुंचाया है. प्रदेश की जनता ने सरकार के 2 साल के कामकाज को देखते हुए पंचायत राज के चुनाव में आईना दिखा दिया है और अब रही सही कसर इन 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को तीनों की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दिलाकर जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी.