उदयपुर. विधानसभा की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनावी मैदान में बिछी बिसात के बीच जीत की राह तलाशने में भाजपा और कांग्रेस जुटी हुई हैं. चुनावी जंग के दौरान एक तरफ जहां रणनीतिक कौशल का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बयानों के तीर भी जमकर छोड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेवाड़-वागड़ के तीन दिवसीय दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से खास बातचीच करते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी भी सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में सत्ता विरोधी लहर देखने को मिलती है. लेकिन कांग्रेस के केवल दो साल के शासनकाल में ही जनता के बीच एंटी इंकम्बेंसी दिखाई देने लगी है.
उन्होंने कहा कि हाल में हुए पंचायती राज के चुनाव में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है. सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है. जिस तरह से किसान और बेरोजगार सड़क पर हैं, उससे साफ है कि चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा. सतीश पूनिया तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान वे चारों सीटों की सियासी नब्ज को भी टटोलेंगे.
बजट ऐतिहासिक कम और वादाखिलाफी ज्यादा है
पूनिया ने बजट को लेकर गहलोत सरकार पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस जिस बजट को ऐतिहासिक बता रही है, असल में वह वादाखिलाफी वाला बजट ज्यादा है. देश में पहली बार संसदीय परंपराओं का उल्लंघन हुआ है. मुख्यमंत्री बजट को लेकर इतने उत्साहित हैं कि बजट का पेज नंबर 10 पढ़ना ही भूल गए. उन्होंने कहा कि बजट इतना संतुलित है कि 90 प्रतिशत घोषणाएं हैं, जबकि 10 प्रतिशत प्रावधान है. यह बजट इन बैलेंस है, बजट से घाटे का लक्ष्य दिखाई दे रहा है. पूनिया ने कहा कि बीजेपी पर जो आरोप लगाते हैं वह राजनीतिक ज्यादा है. जबकि सरकार की हालत यह है कि मंत्री विधानसभा में जवाब तक नहीं दे पाते हैं.
हनुमान बेनीवाल पर बोले वे अपना विजन बताएं
हनुमान बेनीवाल के चारों सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि हर व्यक्ति को लड़ने का अधिकार है, वे अपना विजन बताएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन में एक अवसर देख रही है. आंदोलन की आड़ में राजनीतिक तौर पर अपने पुनर्वास का काम कर लें.
पढ़ें- दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर
चर्चाओं से नहीं पड़ता फर्क
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर कहा कि कोई भी नेता अपना जन्मदिन मना सकता है. भारतीय जनता पार्टी इतनी बड़ी है किस प्रकार की चर्चाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता.