ETV Bharat / city

पूनिया ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- बहुमत साबित करके ऐसे खुश हो रहे है, जैसे कुंवारे की शादी हो गई

विधानसभा की पहले दिन की कार्यवाही के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बहुमत साबित करके ऐसे खुश हो रही है, जैसे कुंवारे की शादी हो गई हो. ये तो पहले से शादीशुदा थे. इनके पास पहले से पूर्ण बहुमत था.

Satish Punia Target Congress, BJP President Satish Punia
सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:50 PM IST

जयपुर. पिछले 34 दिन से प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. विधानसभा में सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि प्रदेश सरकार बहुमत साबित करके ऐसे खुश हो रही हो, जैसे कि कुंवारे की शादी हो गई हो. जबकि ये तो पहले से ही शादीशुदा थे. इनके पास पूरा बहुमत था. विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने ये बात कही.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार पहले ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई थी. ऐसे में बहुमत साबित करने की नौबत आनी ही नहीं चाहिए थी और उसके बाद इस प्रकार से खुशी मनाने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि सदन के भीतर ना तो कांग्रेस नेता या मुख्यमंत्री के पास कोई कंटेंट था और ना ही कहने को बहुत कुछ, सिवाय भाजपा पर आरोप लगाने के अलावा और कोई बात सदन में सत्ता पक्ष के लोगों ने कही ही नहीं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकार को अपराध किसान बेरोजगार आदि मुद्दों पर अपनी बात रखना चाहिए थी, लेकिन अपने घर का झगड़ा और दोष भाजपा पर लगाने के अलावा कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें- राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का 'जादूगर' भी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध हैः पूनिया

उन्होंने कहा पिछले 34 दिन की कांग्रेस की रामलीला पर करोड़ों रुपए खर्च हुए और इससे भी ज्यादा नुकसान प्रदेश की जनता का हुआ. उसका हिसाब सदन में मुख्यमंत्री को देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं इस सियासी घमासान के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई को लेकर भी सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार व नेता अपने हमाम में पूरे तरीके से नंगे हैं.

पढ़ें- सदन में बोले नेता प्रतिपक्ष कटारिया, कहा- फूट आपके अंदर की, आरोप हमारे ऊपर नहीं चलेंगे

पूनिया के अनुसार प्रदेश की जनता इन सवालों के जवाब आज नहीं तो कल जरूर मांगेगी. वहीं पुनिया ने कहा कि जो करोड़ों रुपये की खरीद-फरोख्त के आरोप कांग्रेस बीजेपी पर लगाते आई है. अब वह तमाम विधायक उनके पास हैं. ऐसे में उन विधायकों से पैसा वसूल करके सरकार के फंड में जमा कर ले, ताकि प्रदेश की जनता के काम आ सके.

जयपुर. पिछले 34 दिन से प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. विधानसभा में सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि प्रदेश सरकार बहुमत साबित करके ऐसे खुश हो रही हो, जैसे कि कुंवारे की शादी हो गई हो. जबकि ये तो पहले से ही शादीशुदा थे. इनके पास पूरा बहुमत था. विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने ये बात कही.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार पहले ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई थी. ऐसे में बहुमत साबित करने की नौबत आनी ही नहीं चाहिए थी और उसके बाद इस प्रकार से खुशी मनाने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि सदन के भीतर ना तो कांग्रेस नेता या मुख्यमंत्री के पास कोई कंटेंट था और ना ही कहने को बहुत कुछ, सिवाय भाजपा पर आरोप लगाने के अलावा और कोई बात सदन में सत्ता पक्ष के लोगों ने कही ही नहीं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकार को अपराध किसान बेरोजगार आदि मुद्दों पर अपनी बात रखना चाहिए थी, लेकिन अपने घर का झगड़ा और दोष भाजपा पर लगाने के अलावा कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें- राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का 'जादूगर' भी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध हैः पूनिया

उन्होंने कहा पिछले 34 दिन की कांग्रेस की रामलीला पर करोड़ों रुपए खर्च हुए और इससे भी ज्यादा नुकसान प्रदेश की जनता का हुआ. उसका हिसाब सदन में मुख्यमंत्री को देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं इस सियासी घमासान के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई को लेकर भी सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार व नेता अपने हमाम में पूरे तरीके से नंगे हैं.

पढ़ें- सदन में बोले नेता प्रतिपक्ष कटारिया, कहा- फूट आपके अंदर की, आरोप हमारे ऊपर नहीं चलेंगे

पूनिया के अनुसार प्रदेश की जनता इन सवालों के जवाब आज नहीं तो कल जरूर मांगेगी. वहीं पुनिया ने कहा कि जो करोड़ों रुपये की खरीद-फरोख्त के आरोप कांग्रेस बीजेपी पर लगाते आई है. अब वह तमाम विधायक उनके पास हैं. ऐसे में उन विधायकों से पैसा वसूल करके सरकार के फंड में जमा कर ले, ताकि प्रदेश की जनता के काम आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.