ETV Bharat / city

'महंगाई डायन खाए जात है'...इसलिए कांग्रेस को बोलने का हक नहीं : पूनिया

पेट्रोल डीजल की बढ़ती दरों पर सियासी रार जारी है. कांग्रेस पार्टी भाजपा पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर निशाना साध रही है. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इतनी महंगाई बढ़ी थी कि फिल्म का गीत 'महंगाई डायन खाए जात है' बन गया था.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
सतीश पूनिया का कांग्रेस को जवाब
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:18 PM IST

जयपुर. बीते एक पखवाड़े से पेट्रोल और डीजल की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है. लिहाजा इस पर सियासत होना लाजमी है. दरों में इजाफा हुआ तो कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसके जवाब में कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस मामले में बोलने का हक ही नहीं है. इसके पीछे उनका तर्क ये है कि कांग्रेस सरकार के समय इतनी महंगाई बढ़ गई थी कि फिल्म का गीत "महंगाई डायन खाे जात है" बन गया था.

सतीश पूनिया का कांग्रेस को जवाब

दरअसल, प्रदेश में भाजपा बिजली-पानी के बिलों को माफ करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बना रही हैं, लेकिन इस बीच पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हुए इजाफे ने प्रदेश के सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं को भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी से कांग्रेसी ही नहीं, सबके परेशान होने की बात कही है. साथ ही यह भी तर्क दिया है कि पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी का मैथमेटिक्स अलग किस्म का होता है. पूनिया का यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस पाक साफ होती तो उनके समय में दाल, चावल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक की महंगाई इतनी नहीं बढ़ती.

बहराल, पहले लॉकडाउन और उसके बाद अब बढ़ती महंगाई ने जनता को परेशान कर दिया है. वहीं, सियासतदार इस समस्या के समाधान के नाम पर भी केवल और केवल सियासत की कर रहे हैं, लेकिन आम जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.

बता दें कि कोरोना वायरस और उसके चलते लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान 82 दिनों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. उसके बाद 7 जून से दाम में उनकी अंतरराष्ट्रीय लागत के अनुरूप बदलाव किया जाने लगा. इसके बाद पिछले लगातार 17 दिन से दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है.

जयपुर. बीते एक पखवाड़े से पेट्रोल और डीजल की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है. इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है. लिहाजा इस पर सियासत होना लाजमी है. दरों में इजाफा हुआ तो कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसके जवाब में कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस मामले में बोलने का हक ही नहीं है. इसके पीछे उनका तर्क ये है कि कांग्रेस सरकार के समय इतनी महंगाई बढ़ गई थी कि फिल्म का गीत "महंगाई डायन खाे जात है" बन गया था.

सतीश पूनिया का कांग्रेस को जवाब

दरअसल, प्रदेश में भाजपा बिजली-पानी के बिलों को माफ करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बना रही हैं, लेकिन इस बीच पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हुए इजाफे ने प्रदेश के सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं को भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी से कांग्रेसी ही नहीं, सबके परेशान होने की बात कही है. साथ ही यह भी तर्क दिया है कि पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी का मैथमेटिक्स अलग किस्म का होता है. पूनिया का यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस पाक साफ होती तो उनके समय में दाल, चावल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक की महंगाई इतनी नहीं बढ़ती.

बहराल, पहले लॉकडाउन और उसके बाद अब बढ़ती महंगाई ने जनता को परेशान कर दिया है. वहीं, सियासतदार इस समस्या के समाधान के नाम पर भी केवल और केवल सियासत की कर रहे हैं, लेकिन आम जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.

बता दें कि कोरोना वायरस और उसके चलते लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान 82 दिनों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. उसके बाद 7 जून से दाम में उनकी अंतरराष्ट्रीय लागत के अनुरूप बदलाव किया जाने लगा. इसके बाद पिछले लगातार 17 दिन से दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.