जयपुर. पूरा देश रंगो के त्योहार होली पर रंगों से सराबोर है, हर कोई एक दूसरे को रंग लगाकर रंगोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. होली के इस त्यौहार पर राजनेता भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी होली के इस पर्व का जमकर मजा लिया और धमाल मचाया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर मंगलवार सुबह से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
सभी ने एक दूसरे को जमकर गुलाल और अबीर लगाया. इस दौरान जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या इस त्योहार में कोरोना वायरस का असर देखा जा रहा है, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत और उसके त्योहारों पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होने वाला.
पढ़ें- आई रे होली : रंग में नहीं पड़ेगा 'भंग', जब इन बातों का रखेंगे ख्याल
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा भारत सनातन संस्कृति का देश है और यहां की संस्कृति ही अपने आप में इतनी विशाल है कि हर कोई इसके रंग में रंगा नजर आता है. पूनिया ने प्रदेशवासियों को रंगोत्सव की बधाई दी और साथ ही कहा की हर त्योहार का अपना आनंद होता है और इसमें कोरोना वायरस कोई असर नहीं डाल सकता.