ETV Bharat / city

पूनिया ने आमेर का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं, कोरोना संकट से जूझ रहे टूरिस्ट गाइडों को बांटा राशन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को आमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले लोगों की समस्याओंं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए. बाद में दो जगह पर नए बोरिंग का उद्घाटन किया. उसके बाद सीएचसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

आमेट दौरे पर रहे सतीश पूनिया, Satish Poonia on amet tour
लोगों की सुनी समस्याएं
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 3:11 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को आमेर का दौरा किया. इस दौरान सतीश पूनिया ने लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. सतीश पूनिया ने आमेर इलाके में दो जगह पर नए बोरिंग का उद्घाटन किया, वहीं, एक जगह पर नई पाइप लाइन के कार्य का भी उद्घाटन किया.

लोगों की सुनी समस्याएं

सतीश पूनिया सबसे पहले आमेर के सियाराम डूंगरी इलाके में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बोरिंग का उद्घाटन किया. काफी समय से इलाके में पेयजल की समस्या हो रही थी, जिसको देखते हुए बोरिंग का शुभारंभ कर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके बाद पूनिया कुंडलाव कॉलोनी पहुंचे, जहां पर उन्होंने नए बोरिंग का उद्घाटन किया, जिससे आसपास के इलाके में पानी की सप्लाई की जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में डीजे बजाकर उड़ाई जा रही टिड्डियां

इसके बाद सतीश पूनिया आमेर सीएचसी अस्पताल पहुंचे. जहां पर अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों से मुलाकात कर उन्हें अन्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. पूनिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों से चर्चा की और अस्पताल में चल रही कमियों को भी दूर करने के लिए कहा.

आमेट दौरे पर रहे सतीश पूनिया, Satish Poonia on amet tour
टूरिस्ट गाइडों को बांटा राशन

अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद सतीश पूनिया नरसिंह कॉलोनी पहुंचे. जहां पर नई पाइप लाइन के कार्य का उद्घाटन किया. पाइपलाइन का विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया गया.

सतीश पूनिया पाइप लाइन का उद्घाटन करने के बाद चोमोरिया इलाके में पहुंचे. जहां पर कोरोना संक्रमित जूझ रहे टूरिस्ट गाइडों को राशन वितरित किया. कोरोना संकट के चलते आमेर महल में टूरिस्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में टूरिस्ट गाइड बेरोजगार बैठे हैं. बेरोजगारी की समस्या के चलते टूरिस्ट गाइडों की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है और खाने-पीने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. राशन मिलने पर टूरिस्ट गाइडों ने सतीश पुनिया का आभार जताया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर मेरी कर्म भूमि है. समस्याएं काफी है, कोशिश कर रहे हैं कि एक-एक करके समस्याओं का निस्तारण हो. बीसलपुर पेयजल योजना भाजपा सरकार की बड़ी योजना थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में बीसलपुर पेयजल योजना डेढ़ साल से धीरे-धीरे रेंग रही है. इसको पूरी करने के लिए कोशिश की जा रही है.

आमेट दौरे पर रहे सतीश पूनिया, Satish Poonia on amet tour
नए बोरिंग का उद्घाटन

पेयजल योजना को विधानसभा में भी सरकार के संज्ञान में लाया गया. आमेर में कई जगह पर पानी की समस्या हो रही थी. सियाराम डूंगरी, कुंडलाव कॉलोनी, नरसिंह कॉलोनी इन सभी जगहों पर पेयजल सुविधा की शुरुआत करके समस्या को दूर करने का प्रयास किया है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है और वहां पर डॉक्टर और मरीजों से भी मुलाकात की है.

पढ़ेंः PM फसल बीमा अब हुआ स्वैच्छिक, प्रीमियम से बचने के लिए बैंक में 8 जुलाई तक आवेदन देना होगा

अस्पताल में जो भी आवश्यकता होगी, उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. कोरोना काल में टूरिस्ट गाइडो को ज्यादा चोट पहुंची है. गाइडों को अपना जीवन यापन करने के लिए टूरिस्टों की आवश्यकता होती है और इस टाइम टूरिस्ट नहीं आ रहे. कोरोना के कारण जो टूरिज्म प्रभावित हुआ है, उसके लिए सीएम को पत्र लिखा गया है. सरकार से मांग की गई है कि पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए कोई उपाय करें. टूरिस्ट गाइडों को शुक्रवार को भामाशाहों के सहयोग से राशन सामग्री वितरित की गई है. वहीं मावठा बांध की रिपेयरिंग के लिए भी प्रयास किया जाएगा. जिससे बांध में पानी भरेगा तो आमेर का जलस्तर भी ऊपर उठेगा.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को आमेर का दौरा किया. इस दौरान सतीश पूनिया ने लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. सतीश पूनिया ने आमेर इलाके में दो जगह पर नए बोरिंग का उद्घाटन किया, वहीं, एक जगह पर नई पाइप लाइन के कार्य का भी उद्घाटन किया.

लोगों की सुनी समस्याएं

सतीश पूनिया सबसे पहले आमेर के सियाराम डूंगरी इलाके में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बोरिंग का उद्घाटन किया. काफी समय से इलाके में पेयजल की समस्या हो रही थी, जिसको देखते हुए बोरिंग का शुभारंभ कर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके बाद पूनिया कुंडलाव कॉलोनी पहुंचे, जहां पर उन्होंने नए बोरिंग का उद्घाटन किया, जिससे आसपास के इलाके में पानी की सप्लाई की जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में डीजे बजाकर उड़ाई जा रही टिड्डियां

इसके बाद सतीश पूनिया आमेर सीएचसी अस्पताल पहुंचे. जहां पर अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों से मुलाकात कर उन्हें अन्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. पूनिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों से चर्चा की और अस्पताल में चल रही कमियों को भी दूर करने के लिए कहा.

आमेट दौरे पर रहे सतीश पूनिया, Satish Poonia on amet tour
टूरिस्ट गाइडों को बांटा राशन

अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद सतीश पूनिया नरसिंह कॉलोनी पहुंचे. जहां पर नई पाइप लाइन के कार्य का उद्घाटन किया. पाइपलाइन का विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया गया.

सतीश पूनिया पाइप लाइन का उद्घाटन करने के बाद चोमोरिया इलाके में पहुंचे. जहां पर कोरोना संक्रमित जूझ रहे टूरिस्ट गाइडों को राशन वितरित किया. कोरोना संकट के चलते आमेर महल में टूरिस्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में टूरिस्ट गाइड बेरोजगार बैठे हैं. बेरोजगारी की समस्या के चलते टूरिस्ट गाइडों की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है और खाने-पीने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. राशन मिलने पर टूरिस्ट गाइडों ने सतीश पुनिया का आभार जताया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर मेरी कर्म भूमि है. समस्याएं काफी है, कोशिश कर रहे हैं कि एक-एक करके समस्याओं का निस्तारण हो. बीसलपुर पेयजल योजना भाजपा सरकार की बड़ी योजना थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में बीसलपुर पेयजल योजना डेढ़ साल से धीरे-धीरे रेंग रही है. इसको पूरी करने के लिए कोशिश की जा रही है.

आमेट दौरे पर रहे सतीश पूनिया, Satish Poonia on amet tour
नए बोरिंग का उद्घाटन

पेयजल योजना को विधानसभा में भी सरकार के संज्ञान में लाया गया. आमेर में कई जगह पर पानी की समस्या हो रही थी. सियाराम डूंगरी, कुंडलाव कॉलोनी, नरसिंह कॉलोनी इन सभी जगहों पर पेयजल सुविधा की शुरुआत करके समस्या को दूर करने का प्रयास किया है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है और वहां पर डॉक्टर और मरीजों से भी मुलाकात की है.

पढ़ेंः PM फसल बीमा अब हुआ स्वैच्छिक, प्रीमियम से बचने के लिए बैंक में 8 जुलाई तक आवेदन देना होगा

अस्पताल में जो भी आवश्यकता होगी, उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. कोरोना काल में टूरिस्ट गाइडो को ज्यादा चोट पहुंची है. गाइडों को अपना जीवन यापन करने के लिए टूरिस्टों की आवश्यकता होती है और इस टाइम टूरिस्ट नहीं आ रहे. कोरोना के कारण जो टूरिज्म प्रभावित हुआ है, उसके लिए सीएम को पत्र लिखा गया है. सरकार से मांग की गई है कि पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए कोई उपाय करें. टूरिस्ट गाइडों को शुक्रवार को भामाशाहों के सहयोग से राशन सामग्री वितरित की गई है. वहीं मावठा बांध की रिपेयरिंग के लिए भी प्रयास किया जाएगा. जिससे बांध में पानी भरेगा तो आमेर का जलस्तर भी ऊपर उठेगा.

Last Updated : Jul 3, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.