जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार के मंत्री पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि खनन मंत्री के गृह जिले में ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इसे खुद खनन मंत्री का संरक्षण है. सिंह के इस बयान पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की बुनियाद ही अंतर्द्वंद, अंतर्कलह और विग्रह के साथ हुई है. यह 99 के जुगाड़ की सरकार थी, जिसने बीएसपी और निर्दलियों के समर्थन से सरकार तो बना ली, लेकिन अपने घर के लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं.
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के नाम पर लॉलीपॉप देते रहे हैं. भरत सिंह बहुत सीनियर है और यह पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी पत्र लिखकर उन्होंने सवाल उठाए हैं. इसी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सीबीआई की जांच की मांग की थी. कई विधायक सदन के बार इस किस्म की बातों को प्रकट करते हैं. साफ जाहिर है कि कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस मामले में उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है.
सीएए के मुद्दे पर ट्वीट कर गहलोत और कांग्रेस को घेरा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने सीएए कानून के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि इस कानून का विरोध करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, ईसाई इत्यादि लोगों को प्रताड़ित करके निकाला जा रहा है. इनके लिए आप आवाज क्यों नहीं उठाते.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मुस्लिम विरोधी कहते हैं. क्या आप यह बता सकते हैं कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद कितने मुस्लिम भाइयों ने गुजरात से पलायन किया ? डॉ पूनिया ने सवाल कर मुख्यमंत्री गहलोत से पूछा कि विभाजन से पहले अखण्ड भारत के ये गैर-मुस्लिम निवासी जो प्रताड़ित होकर अपने मूल देश में शीघ्र नागरिकता चाहते हैं, आपको इसमें एतराज क्यों हैं ?
उन्होंने कहा कि क्या इनको नागरिकता देने से देश के मुस्लिम भाइयों की नागरिकता चली जायेगी ? क्यों यह भ्रामक प्रचार करके आप इन्हें भड़का रहे हैं. डॉ पूनिया ने कहा कि भाजपा की विचारधारा संप्रभुता, एकात्म मानववाद और अखंडता है. मैं वादा करता हूं प्रदेश में भाजपा शासन में आप कभी भी, किसी मुस्लिम भाई और उसके परिवार को पीड़ित होकर पलायन करते नहीं देखेंगे.