ETV Bharat / city

हॉर्स ट्रेडिंग और एलीफैंट ट्रेडिंग के आविष्कारक गहलोत के शासन में पार्षदों को डराया धमकाया जा रहा है: पूनिया - Rajasthan News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत येन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है. उन्होंने कहा कि एलीफैंट ट्रेडिंग के आविष्कारक गहलोत के शासन में पार्षदों को डराया धमकाया जा रहा है.

Satish Poonia targets Gehlot,  Jaipur News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. नगर निगम महापौर चुनाव के दौरान प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कांग्रेस की हार की आशंका से भयभीत होकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि जब भी कांग्रेस चुनाव में पिछड़ती है या इनकी सरकार पर संकट आता है तो गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर येन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए एसओजी, एसीबी और सरकारी अमले का दुरुपयोग करते रहते हैं. इन निगम चुनाव में जयपुर, जोधपुर और कोटा में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के लिए आमादा है. इसके बाद भी जयपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी के पति पर एसीबी में झूठा मुकदमा दर्ज करवाना, तो वहीं कोटा में निर्दलीय पार्षदों के घर पर पुलिस भेज कर उनके परिजनों को धमकाना सरकार की नियत ही साफ तौर पर दर्शाता है.

पढ़ें- पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को दिया ज्ञापन

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि एसीबी के सहारे बोर्ड बनाने के कांग्रेस का षड्यंत्र कभी सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले भी गहलोत सरकार विश्वास मत हासिल करने के लिए अपने ही उप मुख्यमंत्री और विधायकों पर राष्ट्रद्रोह जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज करा चुकी है.

सीएम गहलोत कर चुकी है लोकतंत्र का अपमान

साथ ही बीटीपी के विधायकों को धमकाकर लोकतंत्र का अपमान भी कर चुकी है, लेकिन इन निगम चुनाव में भाजपा पर जनता ने विश्वास जताया और जाति धर्म के आधार पर किए गए परिसीमन के बावजूद कांग्रेस को जयपुर हेरिटेज और कोटा दक्षिण में बहुमत से दूर रखा. वहीं, जयपुर ग्रेटर और मुख्यमंत्री के गृह जिला जोधपुर दक्षिण में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया जो कि सरकार की नैतिक हार को परिलक्षित करती है.

सरकार महापौर चुनाव को निष्पक्षता के साथ होने दें

पूनिया ने अपने बयान में कहा कि यदि गहलोत सरकार सही में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को जिंदा रखना चाहती है तो महापौर चुनाव को निष्पक्षता के साथ हो जाने दे. इससे पता लग जाएगा कि राजस्थान की जनता किसके साथ है.

पूनिया के स्वास्थ्य में सुधार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के स्वास्थ्य में सुधार है. पूनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. चिकित्सकों ने पूनिया को सोशल डिस्टेंसिंग और पूर्ण आराम करने की सलाह दी है. चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार पूनिया अगले कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

जयपुर. नगर निगम महापौर चुनाव के दौरान प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कांग्रेस की हार की आशंका से भयभीत होकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि जब भी कांग्रेस चुनाव में पिछड़ती है या इनकी सरकार पर संकट आता है तो गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर येन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए एसओजी, एसीबी और सरकारी अमले का दुरुपयोग करते रहते हैं. इन निगम चुनाव में जयपुर, जोधपुर और कोटा में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के लिए आमादा है. इसके बाद भी जयपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी के पति पर एसीबी में झूठा मुकदमा दर्ज करवाना, तो वहीं कोटा में निर्दलीय पार्षदों के घर पर पुलिस भेज कर उनके परिजनों को धमकाना सरकार की नियत ही साफ तौर पर दर्शाता है.

पढ़ें- पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को दिया ज्ञापन

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि एसीबी के सहारे बोर्ड बनाने के कांग्रेस का षड्यंत्र कभी सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले भी गहलोत सरकार विश्वास मत हासिल करने के लिए अपने ही उप मुख्यमंत्री और विधायकों पर राष्ट्रद्रोह जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज करा चुकी है.

सीएम गहलोत कर चुकी है लोकतंत्र का अपमान

साथ ही बीटीपी के विधायकों को धमकाकर लोकतंत्र का अपमान भी कर चुकी है, लेकिन इन निगम चुनाव में भाजपा पर जनता ने विश्वास जताया और जाति धर्म के आधार पर किए गए परिसीमन के बावजूद कांग्रेस को जयपुर हेरिटेज और कोटा दक्षिण में बहुमत से दूर रखा. वहीं, जयपुर ग्रेटर और मुख्यमंत्री के गृह जिला जोधपुर दक्षिण में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया जो कि सरकार की नैतिक हार को परिलक्षित करती है.

सरकार महापौर चुनाव को निष्पक्षता के साथ होने दें

पूनिया ने अपने बयान में कहा कि यदि गहलोत सरकार सही में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को जिंदा रखना चाहती है तो महापौर चुनाव को निष्पक्षता के साथ हो जाने दे. इससे पता लग जाएगा कि राजस्थान की जनता किसके साथ है.

पूनिया के स्वास्थ्य में सुधार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के स्वास्थ्य में सुधार है. पूनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. चिकित्सकों ने पूनिया को सोशल डिस्टेंसिंग और पूर्ण आराम करने की सलाह दी है. चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार पूनिया अगले कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.