जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर विद्वेष की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. साथ ही कोरोना संकट के दौरान गरीब और जरूरतमंदों को मिलने वाले राशन को लेकर भी पूनिया ने कहा कि पार्टी के आधार पर ही राशन बांटा जा रहा है.
पूनिया ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने कोरोना को भी राजनीतिक हथियार बना लिया है. कभी तो बस चलाने की बात करते हैं और ट्रेन केंद्र सरकार से मांगते हैं. राशन वितरण में भी भेदभाव किया जा रहा है.
कांग्रेस के लोग पार्टी के आधार पर राशन का वितरण कर रहे हैं. रामगंज में लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना अच्छे से हो जाती तो आज संक्रमण ज्यादा नहीं फैलता और यह केंद्र से आई टीम ने भी माना है.
पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक
कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक बात कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री सियासत की बात ही करते हैं. अगर इसकी बजाय जनता की बातों को ठीक तरीके से समझ कर उनका निराकरण करते तो इतनी ज्यादा समस्या नहीं आती.
जयपुर और जोधपुर दो ऐसे क्षेत्र जहां पर ढिलाई के कारण कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल गया. जोधपुर तो मुख्यमंत्री का अपना क्षेत्र है, लेकिन जोधपुर में भी जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक है.
सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार को राजनीतिक की बजाय को कोरोना से लड़ने में सब के सहयोग से काम करना चाहिए. आज विद्वेष की राजनीति का नमूना यह है कि राजस्थान में भाजपा के नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
पढ़ें-पहले स्पेशल ट्रेन से मुंबई से जयपुर...फिर बस से जैसलमेर पहुंचे 50 लोग.. कही ये बात
भाजपा के दो विधायकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मुकदमे दर्ज करवाए हैं. हम उच्च न्यायालय के निर्णय का भी स्वागत करते हैं, कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे में किसी भी प्रकार की कार्रवाई पर राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगाई है.
लेकिन, कांग्रेस ने तो एक विद्वेष की राजनीति का प्रमाण दे ही दिया है. पूनिया ने कहा कि आखिरकार सत्य की ही जीत होती है राजस्थान की जनता भी कांग्रेस की हकीकत को अच्छे से समझ रही है.