कुचामनसिटी: डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में रात के अंधेरे में दो जगहो पर मूर्तियां लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर गांव के लोग दो गुटों में बंट गए हैं. गांव के कुछ लोग मूर्तियां लगाने का विरोध जता रहा है और 10 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वहीं दूसरा पक्ष मूर्तियां लगाने के पक्ष में है. इसी विवाद को लेकर मूर्तियां लगाने के विरोध कर रहे ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष पर धमकियां देने का आरोप लगाया है.
इस मामले का विरोध कर रहे ग्रामीण रविवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उनसे जबरन मूर्तियां लगाने और धमकियां देने वालों पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कुछ दिनों पूर्व रात के अंधेरे में गांव के लोगों की सहमति के बगैर कुछ लोगों ने दो मूर्तियां लगा दी. इस संबंध में ग्रामीण लगातार विरोध जता रहे हैं और मूर्तियां लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
पढ़ें: लोक देवताओं की मूर्तियां लगाने का मामला, दो पक्षों में बंटे गांव के लोग - STATUE DISPUTE IN DIDWANA
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार विधि-विधान और प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ही आराध्य देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाती है. लेकिन कुछ लोगों ने जबरन आराध्य देवों की दो मूर्तियां स्थापित कर सनातन धर्म का अपमान किया है. अब यही लोग अपने बहुसंख्यक होने के आधार पर अल्प समाज के लोगों को धमकियां दे रहे हैं. इससे गांव का माहौल बिगड़ने ओर अशांति की संभावना है. इसे देखते हुए प्रशासन को तुरंत धमकियां देने वालों और जबरन मूर्तियां लगाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.