जयपुर. प्रदेश भाजपा के अग्रिम मोर्चों ने अपनी टीम का विस्तार करना शुरू कर दिया है. अब बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है. बीजेपी एसटी मोर्चा में 2 प्रदेश महामंत्री, 6 उपाध्यक्ष, 6 प्रदेश मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सोशल मीडिया प्रभारी के साथ ही कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने यह घोषणा की है.
पढ़ें: बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बातें बेबुनियाद, राजनीतिक नियुक्तियां 15 फरवरी के बाद : माकन
प्रदेश उपाध्यक्ष पद: बाबूलाल खराड़ी, डॉ. अरुणा मीणा, महेश मीणा, अशोक मीणा (कोटा), अशोक मीणा (बीकानेर) और राजेश राणा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश महामंत्री : शेर सिंह मीणा और धर्मेंद्र राठौड़ को प्रदेश महामंत्री पद से नवाजा गया है.
प्रदेश मंत्री: संतोष मीणा, अमर सिंह रावत, आशीष बागड़ी जी, राम मीणा, महेश चांदा और सूर्य अहारी को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी केदार प्रसाद मीणा और सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सोनू आहारी को सौंपी गई है.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य: सुरेश रोत, हेमराज मीणा, राज बहादुर मीणा, राजवीर मीणा, गोविंद मीणा, कानहींग रावत और सुनीता मीणा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.
पढ़ें: एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा
सूची है मीणा बाहुल्य
बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की सूची जारी की गई है. उसमें आधे से अधिक नाम मीणा समाज के हैं. कार्यसमिति में कुल 23 नामों की घोषणा की गई और इनमें 13 नाम मीना समाज से ही हैं. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा भी मीणा समाज से ही आते हैं.
कुछ दिन पहले पूनिया और चंद्रशेखर ने की थी काउंसलिंग
मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा से पहले भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सभी मोर्चा में शामिल होने वाले कार्यकर्ता और नेताओं की काउंसलिंग की थी और इसीके बाद यह सूची जारी की गई है.