जयपुर. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर दिए गए वक्तव्य को लेकर तीखा हमला बोला है. रामलाल ने अनुसार सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना जो लागू की गई है, उसे केंद्र सरकार की ओर से आनन फानन में लागू किया गया है और जिसकी वजह से लगभग 20 लाख किसानों को लगभग 1300 करोड़ रुपए की राशि अधिक चली गई, जो जारी नहीं की गई थी, जबकि ऐसा नहीं है.
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय आपको पता है कि दिसंबर 2018 के अंदर आपकी सरकार आ गई थी और फरवरी 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना देश के अंदर लागू हुई. उसके बाद भौतिक सत्यापन करने का काम आपकी सरकार के नुमाइंदों और आपके प्रशासन का था, तो आपके अधिकारी भौतिक सत्यापन करने में लापरवाही बरत रहे हैं, उसका ठीकरा भी आप केंद्र सरकार पर फोड़ने का काम कर रहे हैं. कम से कम वक्तव्य जारी करने से पहले अपने अधिकारियों की लापरवाही को तो देख लेते, तो शायद मेरे ख्याल से यह सब कहने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर शराब दुखांतिका: अब जागा प्रशासन, 9 भट्ठियां तोड़ 9,920 लीटर वाश नष्ट, 5 गिरफ्तार
उन्होने कहा मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही मोदी जी की सरकार किसानों के हित में निर्णय लेती है और आपको किसानों का हित पसंद नहीं है, क्योंकि आप तो पहले ही दस हजार रुपयो की सब्सिडी, जो भाजपा की सरकार देकर गई थी उसको बंद करने का काम कर चुके हैं. आपकी सरकार ने किसानों की लाखों रुपयों की वीसीआर भरने का काम किया है. आप किसानों के हित में एक भी निर्णय नहीं करते हैं और उल्टा भारत सरकार जो किसानों का सहयोग कर रही हैं, उसको भी आप रोकने की बात कर रहे हैं, मेरे ख्याल से अनुचित है.