ETV Bharat / city

कोरोना की जंग में राज्य सरकार हर मोर्चे में नाकाम, अब जनता ही खुद को और परिवार को बचाने का करे काम: रामलाल शर्मा - COVID-19 case in Rajasthan

राजस्थान में बढ़ते कोरोना केस को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. इसी क्रम में BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर कोरोना को लेकर नाकाम रहने का आरोप लगाया है.

COVID-19 case in Rajasthan, Jaipur latest news
रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 12:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच इस पर सियासत भी गरमा गई है. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा प्रदेश सरकार पर कोरोना की जंग में हर मोर्चे पर नाकाम रहने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही जनता से यह भी अपील कर रहे हैं कि अब जनता खुद ही स्वयं को अपने परिवार को बचाने का काम करें और एतिहायत भी बरते.

रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर आरोप

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं शादियों का दौर शुरू हुआ है, उसमें भी सरकार की कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं हो रही है. ऐसे में जब महामारी विकराल रूप ले रही है और सरकार भी इसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है तो खुद जनता को ही अब समझना होगा कि वह स्वयं और अपने परिवार के जीवन को दांव पर ना लगाएं और पहले से अधिक सावधानियां बरतें. क्योंकि सावधानी ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है.

यह भी पढ़ें. 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत

गौरतलब है कि राजस्थान में चुनावी सीजन और शादी ब्याह समारोह के चलते अब लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है और रोजाना पॉजिटिव मरीज के आंकड़े 3000 के पार पहुंच चुके हैं. प्रदेश सरकार (Gehlot Government) ने इससे निपटने के लिए 8 जिलों में रात 8 बजे बाद नाइट कर्फ्यू भी शुरू कर दिया है. साथ ही शादी समारोह में तय संख्या से अधिक लोगों के जुटने पर जुर्माना राशि भी बढ़ा दी और मास्क ना पहनने पर भी लगने वाले जुर्माने की राशि में इजाफा किया है.

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच इस पर सियासत भी गरमा गई है. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा प्रदेश सरकार पर कोरोना की जंग में हर मोर्चे पर नाकाम रहने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही जनता से यह भी अपील कर रहे हैं कि अब जनता खुद ही स्वयं को अपने परिवार को बचाने का काम करें और एतिहायत भी बरते.

रामलाल शर्मा का गहलोत सरकार पर आरोप

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं शादियों का दौर शुरू हुआ है, उसमें भी सरकार की कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं हो रही है. ऐसे में जब महामारी विकराल रूप ले रही है और सरकार भी इसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है तो खुद जनता को ही अब समझना होगा कि वह स्वयं और अपने परिवार के जीवन को दांव पर ना लगाएं और पहले से अधिक सावधानियां बरतें. क्योंकि सावधानी ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है.

यह भी पढ़ें. 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत

गौरतलब है कि राजस्थान में चुनावी सीजन और शादी ब्याह समारोह के चलते अब लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है और रोजाना पॉजिटिव मरीज के आंकड़े 3000 के पार पहुंच चुके हैं. प्रदेश सरकार (Gehlot Government) ने इससे निपटने के लिए 8 जिलों में रात 8 बजे बाद नाइट कर्फ्यू भी शुरू कर दिया है. साथ ही शादी समारोह में तय संख्या से अधिक लोगों के जुटने पर जुर्माना राशि भी बढ़ा दी और मास्क ना पहनने पर भी लगने वाले जुर्माने की राशि में इजाफा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.