ETV Bharat / city

भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को बंधक बनाना कांग्रेस की गुंडागर्दी : भाजपा प्रवक्ता - BTP MLA video goes viral

BTP विधायक के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इसे सरकार की गुंडागर्दी करार दिया है. विधायक राजकुमार रोत का एक वीडियो पर वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि सरकार ने उन्हें बंधक बनाया है.

BTP MLA video goes viral, BJP spokesperson Laxmikant statement
BTP विधायक के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इन्हीं सर गर्मियों के बीच भाजपा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को बंधक बनाने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इसे सरकार की गुंडागर्दी करार दिया है.

BTP विधायक के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो भी वायरल किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने उन को बंधक बनाया हुआ है. लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायकों को बंधक बनाना गहलोत सरकार की गुंडागर्दी है.

पढ़ें- सियासी घमासान के बीच CM गहलोत का बयान, BJP के इशारों पर काम कर रहे पायलट

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री बीटीपी के विधायकों को डरा धमका भी रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि जब वे बाहर जा रहे थे, तो मंत्री उन्हें जबरदस्ती अंदर लेकर आए. बीजेपी प्रवक्ता भारद्वाज ने कहा कि इस तरह से विधायकों को बंधक बनाना सरकार की गुंडागर्दी का ऐसा उदाहरण है, जो देश में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है. गहलोत सरकार इस स्तर तक पहुंच गई है कि वह विपक्ष के विधायकों को डरा धमका कर बंधक बना रही है.

सारा देश और प्रदेश कांग्रेस सरकार की इस करतूत को देख रहा है और जल्द ही कांग्रेस को इसका जवाब भी मिलने वाला है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बीटीपी से विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिस प्रशासन उन्हें बाहर आने जाने से रोक रहा है और मेरे मकान में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.

जयपुर. प्रदेश में लगातार सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इन्हीं सर गर्मियों के बीच भाजपा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों को बंधक बनाने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इसे सरकार की गुंडागर्दी करार दिया है.

BTP विधायक के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो भी वायरल किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने उन को बंधक बनाया हुआ है. लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायकों को बंधक बनाना गहलोत सरकार की गुंडागर्दी है.

पढ़ें- सियासी घमासान के बीच CM गहलोत का बयान, BJP के इशारों पर काम कर रहे पायलट

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री बीटीपी के विधायकों को डरा धमका भी रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि जब वे बाहर जा रहे थे, तो मंत्री उन्हें जबरदस्ती अंदर लेकर आए. बीजेपी प्रवक्ता भारद्वाज ने कहा कि इस तरह से विधायकों को बंधक बनाना सरकार की गुंडागर्दी का ऐसा उदाहरण है, जो देश में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है. गहलोत सरकार इस स्तर तक पहुंच गई है कि वह विपक्ष के विधायकों को डरा धमका कर बंधक बना रही है.

सारा देश और प्रदेश कांग्रेस सरकार की इस करतूत को देख रहा है और जल्द ही कांग्रेस को इसका जवाब भी मिलने वाला है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बीटीपी से विधायक राजकुमार रोत ने एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिस प्रशासन उन्हें बाहर आने जाने से रोक रहा है और मेरे मकान में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.