जयपुर: प्रदेश में भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से मांग की है कि राजधानी में बढ़ते आत्महत्या के प्रकरणों को देखते हुए कानूनों में संशोधन किया जाए. साथ ही शर्मा ने कहा कि आत्महत्या की बढ़ती संख्याओं का बड़ा कारण युवाओं में जुए की लत और ब्याजखोरों द्वारा बढ़ी हुई ब्याज दर पर पैसा वसूल करना है.
शर्मा ने बताया कि बीते 2 महीने में राजस्थान में आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसके मुख्य रूप से दो कारण माने जा सकते हैं. पहला बढ़ी हुई ब्याज दर पर लीवर पैसों के लिए सूदखोरों की ओर से लगातार टॉर्चर किया जाना और दूसरा नए युवाओं में जुए की लत लगना है, क्योंकि इन दोनों ही कारणों की वजह से राजधानी में आत्महत्या के केस बढ़ रहे हैं.
विधायक ने कहा कि वर्तमान में बने हुए कानून इतने प्रभावी नहीं हैं कि इनके जरिए इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उनके अनुसार जुए के अंदर पुलिस पकड़ कर लाती है और कार्रवाई करती है. जिसके बाद जमानत अपराध होने के नाते उनको तत्काल रिहा कर दिया जाता है और इस वजह से जुआ खेलने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है.
पढ़ें: आज से शुरू कोटा नागदा आरक्षित इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन, आसान होगी यात्रा
वहीं, विधायक शर्मा ने कहा कि इसके लिए लोगों को एक साथ एक जगह इकट्ठा नहीं होना पड़ता है, बल्कि कई मोबाइल ऐप ऐसी आ चुकी है, जिसके जरिए लोग घर बैठे जुआ खेल सकते हैं. विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मौजूदा कानून में सरकार संशोधन करें या फिर कोई अध्यादेश जारी करे और जो आत्महत्या हो रही है उस पर अंकुश लगाने का काम करे.