ETV Bharat / city

सोनिया गांधी की तस्वीर वायरल कराने के आरोप पर बोली बीजेपी, कहा- हम इस प्रकार की ओछी राजनीति नहीं करते हैं - सोनिया गांधी की तस्वीर

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप बीजेपी पर है, जिसको बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि बीजेपी इस प्रकार की ओछी राजनीति नहीं करती है.

सोनिया गांधी की तस्वीर वायरल, Sonia Gandhi's picture viral
सोनिया गांधी की वायरल तस्वीर पर बोली बीजेपी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:50 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वायरल फोटोशॉप मामले में राजनीति तेज हो गई है. वायरल तस्वीर को लेकर बीजेपी पर उठ रहे सवालों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने पलटवार किया है. पारीक ने कहा कि बीजेपी इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करती है, यह सिर्फ बीजेपी को बदनाम करने की साजिश है.

सोनिया गांधी की वायरल तस्वीर पर बोली बीजेपी

दरअसल, सोनिया गांधी की एक तस्वीर कई ग्रुपों में वायरल हो रही है, जिसके पीछे एक विवादित किताब 'हाउ टू कन्वर्ट इंडिया इन क्रिश्चियन नेशन' की तस्वीर है. वायरल हो रही इस फोटो के मामले में जयपुर के मालवीय नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया कि सोनिया गांधी इस तरह की किताबें नहीं पढ़ती हैं. उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

एडवोकेट पूनम चंद भंडारी ने ईमेल करके कमिश्नरेट में यह मुकदमा भी दर्ज करवाया है, जिसमें कहा गया है कि इसमें जो फोटो दिखाई जा रही है उससे सद्भावना बिगड़ सकती है, लोगों में नफरत फैल सकती है. पूनमचंद भण्डारी, बाबूसिंह और मनोज कुमार पाटनी के खिलाफ फोटो को वायरल करने का आरोप लगाया है. बता दें, बाबूसिंह और मनोज कुमार पाटनी बीजेपी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में फोटो को गलत तरीके से वायरल करने का आरोप बीजेपी पर लग रहा है.

यह भी पढ़ेंः वीकेंड कर्फ्यू के बीच मिनी अनलॉक-2 की तैयारी, 8 जून से लागू होगी नई गाइडलाइन, मिल सकती है छूट

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने इस मामले में भाजपा पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया. पारीक के अनुसार भाजपा का इस प्रकार की फोटो से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इस प्रकार के मामले को उछाल कर कुछ लोग चीप पॉपुलैरिटी हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो सोनिया गांधी और उनकी पार्टी को चुनाव में हराकर देश से कम कर दिया. पारीक ने कहा कि पुलिस में कोई शिकायत गई है तो पुलिस अपनी जांच करेगी और कानून सजा देगा, लेकिन भाजपा का इस प्रकार के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है. पारीक ने यह भी कहा कि यह मामला तो ईटीवी भारत से ही पता चला है.

जयपुर. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वायरल फोटोशॉप मामले में राजनीति तेज हो गई है. वायरल तस्वीर को लेकर बीजेपी पर उठ रहे सवालों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने पलटवार किया है. पारीक ने कहा कि बीजेपी इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करती है, यह सिर्फ बीजेपी को बदनाम करने की साजिश है.

सोनिया गांधी की वायरल तस्वीर पर बोली बीजेपी

दरअसल, सोनिया गांधी की एक तस्वीर कई ग्रुपों में वायरल हो रही है, जिसके पीछे एक विवादित किताब 'हाउ टू कन्वर्ट इंडिया इन क्रिश्चियन नेशन' की तस्वीर है. वायरल हो रही इस फोटो के मामले में जयपुर के मालवीय नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया कि सोनिया गांधी इस तरह की किताबें नहीं पढ़ती हैं. उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

एडवोकेट पूनम चंद भंडारी ने ईमेल करके कमिश्नरेट में यह मुकदमा भी दर्ज करवाया है, जिसमें कहा गया है कि इसमें जो फोटो दिखाई जा रही है उससे सद्भावना बिगड़ सकती है, लोगों में नफरत फैल सकती है. पूनमचंद भण्डारी, बाबूसिंह और मनोज कुमार पाटनी के खिलाफ फोटो को वायरल करने का आरोप लगाया है. बता दें, बाबूसिंह और मनोज कुमार पाटनी बीजेपी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में फोटो को गलत तरीके से वायरल करने का आरोप बीजेपी पर लग रहा है.

यह भी पढ़ेंः वीकेंड कर्फ्यू के बीच मिनी अनलॉक-2 की तैयारी, 8 जून से लागू होगी नई गाइडलाइन, मिल सकती है छूट

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने इस मामले में भाजपा पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया. पारीक के अनुसार भाजपा का इस प्रकार की फोटो से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इस प्रकार के मामले को उछाल कर कुछ लोग चीप पॉपुलैरिटी हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो सोनिया गांधी और उनकी पार्टी को चुनाव में हराकर देश से कम कर दिया. पारीक ने कहा कि पुलिस में कोई शिकायत गई है तो पुलिस अपनी जांच करेगी और कानून सजा देगा, लेकिन भाजपा का इस प्रकार के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है. पारीक ने यह भी कहा कि यह मामला तो ईटीवी भारत से ही पता चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.