जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से चल रहे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के तहत 22 और 23 जून को राजस्थान के सभी जिलों में भाजपा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी. इसके तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पाली और चित्तौड़गढ़ में प्रवास पर रहेंगे. वहीं अन्य नेताओं को भी अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि भाजपा पदाधिकारी, सांसद, (BJP special Sampark Campaign in Rajasthan) विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में आमजन व प्रबुद्धजनों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. इस दौरान वे मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा भी करेंगे.
डॉ. सतीश पूनियां 22 जून को पाली व सिरोही और 23 जून को चित्तौड़गढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे. डॉ. पूनियां 22 जून को जयपुर से सुबह 4.50 बजे ट्रेन के जरिए फालना के लिए प्रस्थान करेंगे. सतीश पूनियां पाली जिले के फालना नगर मण्डल में बूथ नंबर 127 पर स्व. सुंदर सिंह भंडारी को पुष्पांजलि अर्पित कर मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर जनसंपर्क करते हुए संवाद करेंगे.
प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर करौली में, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर में, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू में, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी नई दिल्ली में, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा डूंगरपुर, भजनलाल शर्मा जयपुर में जनसंपर्क करेंगे. वहीं, मदन दिलावर कोटा, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी नागौर, मुकेश दाधीच झुंझनूं, सीपी जोशी चित्तौड़गढ़, सरदार अजयपाल सिंह जयपुर में जनसंपर्क करेंगे. साथ ही दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान में प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.