जयपुर. प्रदेश में 50 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख है और भाजपा के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बार भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जयपुर मुख्यालय से सार्वजनिक कर सीधे जिला अध्यक्षों के पास भिजवाई है.
वहां जिला अध्यक्ष और संगठन प्रभारी संबंधित प्रत्याशियों को इसकी सूचना देकर सिंबल दे रहे हैं. ताकि वह तय समय में अपना नामांकन दाखिल कर सके. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अंतिम समय पर नाम सार्वजनिक करने के बाद किसी प्रकार का कोई विवाद न हो. हालांकि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी कहते हैं कि संबंधित प्रत्याशियों को जिला अध्यक्ष और संगठन के जरिए नाम तय होने के बाद सूचना दे दी गई है.
पढ़ें: पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली
ताकि वह सिंबल लेकर अपना नामांकन दाखिल कर सके. वहीं, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के अनुसार इस बार चुनाव में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट लेने को लेकर उत्साह था. यही कारण है कि टिकट के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. बगड़ी के अनुसार निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए तय है कि भाजपा इस चुनाव में भी परचम लहराएगी.