जयपुर. राजस्थान में 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन उसके पहले भाजपा अपने अग्रिम मोर्चे को सक्रिय करने में जुट गई है. इस सिलसिले में मंगलवार को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर सांसद भोला सिंह बडगूजर जयपुर आए. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मोर्चे से जुड़ी अहम बैठक ली. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भोला सिंह और सतीश पूनिया के निशाने पर गहलोत सरकार रही.
बैठक में भोला बडगूजर ने प्रदेश में अनुसूचित जाति मोर्चा के किए गए कार्यों और अभियानों की समीक्षा की साथ ही केंद्र सरकार की दलित कल्याण से जुड़ी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति समाज से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को राजस्थान में अटकाने का आरोप लगाया.
सांसद भोला सिंह कहा कि मोर्चा प्रदेश सरकार की इन्हीं नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाए ताकि जनता के बीच कांग्रेस सरकार का चेहरा बेनकाब किया जा सके. इस संबंध में आगामी दिनों में होने वाले मोर्चा के कार्यक्रम भी तय किए गए.
बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी संबोधित किया. उन्होंने गहलोत सरकार के कार्यकाल में अनुसूचित जाति और जनजाति पर सर्वाधिक अत्याचार की घटनाएं होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपराधों से जुड़ी तमाम घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह बेहाल है. भाजपा लगातार सरकार की नाकामियों को जनता के बीच गिनाने का काम करेगी. बैठक में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, महामंत्री मुकेश गर्ग, विधायक चंद्रकांता मेघवाल के साथ ही मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.