जयपुर. कोरोना काल के दौरान बिजली पानी के बिल माफी और स्कूल फीस में रियायत देने की मांग को लेकर अब भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत जयपुर में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 139 से की गई. यहां पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित होकर अभियान में स्थानीय लोगों को भी जोड़ा. यहां लगे बैनर पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया.
पढ़ें: 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम
शहर भर में इस तरह के कैंप लगाकर लोगों से अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कराए जाएंगे और फिर ये हस्ताक्षर से जुड़ा ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा. कैंप के दौरान विधायक कालीचरण सराफ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण समाज का हर वर्ग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिए राज्य सरकार से उपभोक्ताओं के 3 महीने के बिजली पानी के बिल माफ करने और स्कूल फीस में रियायत करने की मांग की जा रही है.
कैंप में 1000 परिवारों को कोरोना संक्रमण से बचने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाईयां निशुल्क वितरित की गई. इस मौके पर जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष बह्म कुमार सैनी, निवर्तमान पार्षद चंद्र भाटिया, मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, विनोद सैनी, अशोक शुक्ला, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गौरव तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इससे पहले 3 जुलाई को जयपुर शहर भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि वह बच्चों की आधी स्कूल फीस वहन करे और आधी स्कूल फीस माफ की जाए. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी.