जयपुर. पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद अब राजस्थान सरकार पर वैट की दरों में कमी करने का दबाव शुरू हो गया है. भाजपा के साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कमी करने की मांग की है.
संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में रविवार दोपहर एक ट्वीट पर प्रदेश सरकार से यह मांग की. हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण भी महंगाई चरम पर पहुंच गई. जिसके कारण आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ा है. बेनीवाल ने लिखा कि राजस्थान सरकार को भी देश के अन्य 22 राज्यों की तर्ज पर तत्काल वैट घटाकर जनता को राहत देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत भी वैट में कमी कर प्रदेशवासियों को दें राहत : सतीश पूनिया
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी इस मामले में गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. शर्मा ने कहा केंद्र सरकार में तो आम जनता को महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी कर दी लेकिन अब राजस्थान सरकार को भी वैट में कमी करके जनता को राहत देना चाहिए. शर्मा ने कहा आज भी राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वैट लग रहा है. जबकि भाजपा शासित प्रदेशों में एक्साइज ड्यूटी की कमी के बाद वैट में भी कमी की गई है.