जयपुर. यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की मदद (Rajasthan people strainded in Ukraine) के लिए राजस्थान भाजपा ने भी हेल्पलाइन नंबर (BJP released helpline number) जारी किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबर 08929208080 जारी किया. इसके संचालन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज जोशी और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह को दी गई है.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि राजस्थान में यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा. इस पर यूक्रेन में फंसे राजस्थानी लोगों की परेशानी वह अन्य जानकारी आने पर उसे संकलित कर मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स को पहुंचाई जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तब से लगातार राजस्थान से जुड़े वे लोग जो यूक्रेन में फंसे हैं संपर्क कर रहे हैं और मदद भी मांग रहे हैं. ऐसे में उनकी मदद के लिए यह हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है.
पूनिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सकुशल अपने वतन लाया जाए. इसके लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है और एक मिशन के रूप में वतन वापसी का यह कार्यक्रम हाथ में लिया गया है.