जयपुर. भाजपा ने नीट परीक्षा का पेपर आउट होने पर सरकार पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि आधे घंटे में पेपर आउट हो गया और लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला गया है. इस मामले में सरकार पारदर्शिता के साथ दोषियों पर कार्रवाई करें. विधानसभा कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे विधायक रामलाल शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोई भी भर्ती उठाकर देख लो कहीं न कहीं पेपर आउट हो रहा है. पुलिस भर्ती में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था. प्रदेश में नकल गिरोह बन चुका है और इस गिरोह के चक्र को तोड़ने का काम पुलिस का है. सोमवार को नीट परीक्षा का पेपर आधे घंटे में ही आउट हो गया और वह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सीकर तक पहुंच गया.
प्रदेश में परीक्षाओं को लेकर कोई पारदर्शिता दिखाई नहीं दे रही है. मैं चाहूंगा कि इस मामले में सरकार पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करें और जो लाखों विद्यार्थी परीक्षा में बैठे हैं उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो.
रामलाल शर्मा ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में भाजपा ने सरकार को बिजली के प्रबंधन को लेकर घेरा था और मंगलवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा. पौने तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे वह उपलब्धि के रूप में गिना सके. चाहे वह बेरोजगारी से संबंधित हो, चाहे संविदा कर्मियों या भर्तियों से संबंधित हो.
चुनाव से पहले संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन पौने तीन साल गुजरने के बावजूद भी एक सब कमेटी बनाकर इस काम के लिए इतिश्री कर ली गई है. लाखों युवा बेरोजगार इस उम्मीद पर है कि सरकार भर्तियों को पूरा करेगी. लेकिन सरकार भर्तियों को पूरा नहीं कर पा रही है. कभी किसी एग्जाम का पेपर लीक हो रहा है तो कभी एग्जाम में मुन्नाभाई पकड़े जा रहे हैं. भर्तियों को कोर्ट में अटकाने का काम सरकार कर रही है. इन तमाम मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने का काम करेगी.