जयपुर. सतीश पूनिया ने एक बार फिर सीएम गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाजीवी के साथ ही अब तबादलाजीवी भी हो गए हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह आरोप लगाया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी को भी राजनीतिक दल के दायरे में बांध दिया है, क्योंकि मुख्यमंत्री की फितरत में ही पार्टी की दृष्टि से (भाजपा और कांग्रेस) देख कर अच्छे लोगों को दंडित करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो तबादले किए गए हैं, वह भी राजनीतिक आधार पर ही किए गए हैं, लेकिन इससे प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी का मनोबल कम होगा.
करौली की घटना में कलेक्टर के तबादले से कांग्रेस सरकार का पाप नहीं होगा कम : वहीं, तबादला सूची में करौली के मौजूदा कलेक्टर के तबादले से जुड़े सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गलती बड़ा करता है और गाज छोटे अधिकारियों पर गिरती है. पूनिया ने यह भी कहा कि करौली में जो घटना हुई, उसका पाप (Satish Poonia Targeted Gehlot Government) कलेक्टर-एसपी के तबादले से नहीं कट सकता. क्योंकि गृह मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री इसके लिए जिम्मेदार हैं. वहीं, अन्य विभागों में यदि योजनाएं और काम नहीं हो रहा तो उसके लिए भी सरकार और संबंधित मंत्री ही जिम्मेदार हैं.
पढ़ें : करौली हिंसा के बाद राजनीतिक पलायन: बसपा और कांग्रेस के करौली से जुड़े ये नेता भाजपा में हुए शामिल
मेरी गिरफ्तारी पर पार्टी नेताओं की चिंता वाजिब : करौली में न्याय यात्रा निकालने के लिए जा रहे सतीश पूनिया और भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर चिंता जाहिर की थी, जिसे पूनिया ने वाजिब बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की नकारा सरकार को सत्ता से बाहर करने में बीजेपी के सभी नेता एक साथ हैं. हम सबका (Rajasthan BJP Mission 2023) एक ही मिशन है कि साल 2023 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से सत्ता में लाया जाए.
पढ़ें : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव: 69 IAS अफसरों का तबादला...करौली कलेक्टर को भी बदला