ETV Bharat / city

जयपुर: भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मालवीय नगर थाने का किया घेराव, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग - rajasthan news

जयपुर के मालवीय नगर इलाके में गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और दुकानदारों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. जिसको लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने माली नगर थाने पर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी, jaipur latest news
भाजपा नेताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:23 PM IST

जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को सड़क जाम करने के बाद शुक्रवार को हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने माली नगर थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.

भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

गुरुवार को भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन कर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन, कार्रवाई नहीं होने के बाद शुक्रवार को फिर से भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया. भाजपा की ओर से पीड़ित कियोस्क मालिकों को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है. सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरने पर बैठकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.

पढ़ें- राजस्थान विस बजट सत्र 2020: वासुदेव देवनानी ने उठाई अजमेर के जेके लोन अस्पताल की ये गंभीर समस्या.....

साथ ही आगजनी की घटना से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है. इस दौरान मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा नेत्री सुमन शर्मा पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और कैलाश वर्मा सहित कई भाजपा के बड़े नेता धरने पर बैठै कर सरकार और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की हैं.

भाजपा नेताओं की एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और अशोक कुमार गुप्ता के साथ वार्ता हुई. वार्ता विफल होने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना स्थगित कर सोमवार तक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे और सोमवार को कमिश्नरेट का घेराव किया जाएगा.

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने बताया कि गुरुवार को जिनकी ढाणियां जली थी उनको मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित के साथ भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हुए थे. कालीचरण सराफ में कांग्रेस नेत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे सामने तीन बार चुनाव हार चुकी कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया. जिसमें भाजपा नेत्री सुमन शर्मा और कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. पीड़ित दुकानदारों पर भी पुलिस ने लाठियां भांजी. जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लोगों के परिजनों को ही पकड़कर थाने पर बैठा दिया. जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताया.

वहीं, गुरुवार शाम को थाने पर दोषियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा कर करवाया गया. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया गया तो थाने का घेराव किया जाएगा. काली कालीचरण सराफ ने कहा कि अगर आज भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं करती बल्कि सामाजिक सरोकारों के लिए भी आगे रहती है. कालीचरण सराफ ने घोषणा करते हुए कहा कि आगजनी से पीड़ित थड़ी ठेले वालों को भाजपा की ओर से डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में उठा पेयजल किल्लत का मुद्दा, फुलेरा विधायक बोले- 48 घंटों में एक बार मिल रहा पानी

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से लोगों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठे हैं. सुमन शर्मा ने कांग्रेस नेत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा गया कि पीड़ित लोग हमारे पास आए थे जबकि पीड़ित लोग तो भाजपा के पास आए थे. जिनके साथ हम मौके पर गए थे. कांग्रेस नेत्री झूठी राजनीति कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि पीड़ित दुकानदारों को डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को सड़क जाम करने के बाद शुक्रवार को हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने माली नगर थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.

भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

गुरुवार को भाजपा की ओर से धरना प्रदर्शन कर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन, कार्रवाई नहीं होने के बाद शुक्रवार को फिर से भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया. भाजपा की ओर से पीड़ित कियोस्क मालिकों को डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है. सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरने पर बैठकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.

पढ़ें- राजस्थान विस बजट सत्र 2020: वासुदेव देवनानी ने उठाई अजमेर के जेके लोन अस्पताल की ये गंभीर समस्या.....

साथ ही आगजनी की घटना से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है. इस दौरान मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा नेत्री सुमन शर्मा पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और कैलाश वर्मा सहित कई भाजपा के बड़े नेता धरने पर बैठै कर सरकार और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की हैं.

भाजपा नेताओं की एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और अशोक कुमार गुप्ता के साथ वार्ता हुई. वार्ता विफल होने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना स्थगित कर सोमवार तक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे और सोमवार को कमिश्नरेट का घेराव किया जाएगा.

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने बताया कि गुरुवार को जिनकी ढाणियां जली थी उनको मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित के साथ भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हुए थे. कालीचरण सराफ में कांग्रेस नेत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे सामने तीन बार चुनाव हार चुकी कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया. जिसमें भाजपा नेत्री सुमन शर्मा और कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. पीड़ित दुकानदारों पर भी पुलिस ने लाठियां भांजी. जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लोगों के परिजनों को ही पकड़कर थाने पर बैठा दिया. जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताया.

वहीं, गुरुवार शाम को थाने पर दोषियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा कर करवाया गया. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया गया तो थाने का घेराव किया जाएगा. काली कालीचरण सराफ ने कहा कि अगर आज भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं करती बल्कि सामाजिक सरोकारों के लिए भी आगे रहती है. कालीचरण सराफ ने घोषणा करते हुए कहा कि आगजनी से पीड़ित थड़ी ठेले वालों को भाजपा की ओर से डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में उठा पेयजल किल्लत का मुद्दा, फुलेरा विधायक बोले- 48 घंटों में एक बार मिल रहा पानी

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से लोगों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठे हैं. सुमन शर्मा ने कांग्रेस नेत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा गया कि पीड़ित लोग हमारे पास आए थे जबकि पीड़ित लोग तो भाजपा के पास आए थे. जिनके साथ हम मौके पर गए थे. कांग्रेस नेत्री झूठी राजनीति कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि पीड़ित दुकानदारों को डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.