ETV Bharat / city

पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर एसएचओ को किया एपीओ, भाजपा ने किया धरना स्थगित

जयपुर के मालवीय नगर में थडियों में आगजनी के मामले में पुलिस कमिश्नर ने थाना अधिकारी को एपीओ कर दिया है. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट पर होने वाला घेराव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं थानाधिकारी के एपीओ होने पर भाजपा ने खुशी जताई है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर में एसएचओ का विरोध, मालवीय नगर एसएचओ, एसएचओ को किया एपीओ
एसएचओ को किया एपीओ
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 4:48 AM IST

जयपुर. शहर के मालवीय नगर में इलाके की थडियों में आगजनी के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर थाना अधिकारी को एपीओ कर दिया है. रविवार को एसएचओ के एपीओ होने के बाद भाजपा ने सोमवार को होने वाला धरना भी स्थगित कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर एसएचओ को किया एपीओ

बता दें कि जयपुर के मालवीय नगर इलाके की थडियों में आग लगने के बाद बीजेपी नेताओं की ओर से धरना प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया था. भाजपा नेताओं ने थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था और मांगे नहीं मानने पर सोमवार को फिर से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर घेराव करने की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस कमिश्नर ने थानाधिकारी को एपीओ कर दिया है.

पढ़ेंः ACB ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिए डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का किया बड़ा खुलासा, 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद

भाजपा जयपुर शहर के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि भाजपा की ओर से 17 फरवरी सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर प्रदर्शन किया जाना था. जिसको लेकर रविवार को बीजेपी कार्यालय पर जयपुर शहर के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित किए जाने के लिए सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने की रणनीति बनाई गई थी.

इसी बीच जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया. वार्ता के दौरान जयपुर शहर के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए पहुंचा. वार्ता के बाद पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर थाना अधिकारी को तुरंत एपीओ कर दिया और इस पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर थाना अधिकारी को निलंबित किए जाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः शौक के लिए करता था वाहन चोरी, 6 स्कूटी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुनील कोठारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट होकर भाजपा ने पुलिस कमिश्नरेट पर सोमवार को किए जाने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताई है. राजस्थान सरकार को भी चेतावनी दी कि पुलिस के दम पर सरकार जन विरोध को दबाने का प्रयास ना करें.

जयपुर. शहर के मालवीय नगर में इलाके की थडियों में आगजनी के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर थाना अधिकारी को एपीओ कर दिया है. रविवार को एसएचओ के एपीओ होने के बाद भाजपा ने सोमवार को होने वाला धरना भी स्थगित कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर एसएचओ को किया एपीओ

बता दें कि जयपुर के मालवीय नगर इलाके की थडियों में आग लगने के बाद बीजेपी नेताओं की ओर से धरना प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया था. भाजपा नेताओं ने थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था और मांगे नहीं मानने पर सोमवार को फिर से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर घेराव करने की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस कमिश्नर ने थानाधिकारी को एपीओ कर दिया है.

पढ़ेंः ACB ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिए डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का किया बड़ा खुलासा, 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद

भाजपा जयपुर शहर के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि भाजपा की ओर से 17 फरवरी सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर प्रदर्शन किया जाना था. जिसको लेकर रविवार को बीजेपी कार्यालय पर जयपुर शहर के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित किए जाने के लिए सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने की रणनीति बनाई गई थी.

इसी बीच जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया. वार्ता के दौरान जयपुर शहर के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए पहुंचा. वार्ता के बाद पुलिस कमिश्नर ने मालवीय नगर थाना अधिकारी को तुरंत एपीओ कर दिया और इस पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर थाना अधिकारी को निलंबित किए जाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः शौक के लिए करता था वाहन चोरी, 6 स्कूटी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुनील कोठारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट होकर भाजपा ने पुलिस कमिश्नरेट पर सोमवार को किए जाने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताई है. राजस्थान सरकार को भी चेतावनी दी कि पुलिस के दम पर सरकार जन विरोध को दबाने का प्रयास ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.