जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया साफ तौर पर मीडिया में यह बयान देने से नहीं चूकते कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए (BJP on Congress National Presiden) राहुल गांधी के पक्ष में हैं. बुधवार को जयपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए पूनिया ने यह भी कहा कि यदि इस चुनाव में उनका वोट लगेगा तो वे कूद-कूद कर राहुल गांधी का समर्थन करेंगे. पूनिया कहते हैं कि जितना जल्दी हो राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बन जाना चाहिए, क्योंकि देश के लोगों का मनोरंजन भी होता है और भारतीय जनता पार्टी को भी सहूलियत रहती है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद अभिशप्त जैसा, गहलोत के मन में है अरमान तो परख लीजिए : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष पद 'अभिशप्त' जैसा हो गया है. जो भी बनेगा वह परिणाम नहीं दे पाएगा. पूनिया ने कहा कि इस प्रकार की आशंका कई राजनेताओं को रहती ही है. पूनिया ने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मन में कोई अरमान है और कांग्रेस पार्टी को लगता है (BJP Leaders Targeted CM Gehlot) तो फिर पार्टी को यह प्रयोग करके भी देख लेना चाहिए. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के मन में सीबीआई और ईडी का डर उनके चेहरे से उजागर होता है, क्योंकि उन्होंने कर्म ही ऐसे किए हैं.
राजस्थान के बाद देश का भी बंटाधार कर देंगे गहलोत : वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ से जब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी इस पद के लिए नाम चल रहा है. राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए यह तक कह दिया कि 'जहां-जहां पांव पड़े संतन के ता-ता बंटन धार.' राठौड़ ने कहा कि ये राजस्थान का बंटाधार कर ही चुके हैं, हिंदुस्तान का और हो जाएगा.
पढ़ें : जोधपुर में CM गहलोत, बोले अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया था, जिसमें 17 अक्टूबर को चुनाव और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. मतलब 19 अक्टूबर को कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए सियासी चर्चाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी नाम आया, जिसे लेकर अब बीजेपी कई प्रकार के बयान दे रही है.