ETV Bharat / city

Rajasthan BJP Update News: बीएल संतोष ने की संघ पदाधिकारियों से मुलाकात, फीडबैक लेकर दिल्ली रवाना, अब बन रहा नड्डा का कार्यक्रम... - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शुक्रवार (BL Santosh leaves for Delhi ) को दिल्ली लौट गए. इसस पहले उन्होंने भारती भवन पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की.

BL Santosh leaves for Delhi,  BL Santosh met RSS leaders
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष.
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:19 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद शुक्रवार (BL Santosh leaves for Delhi ) दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले सुबह उन्होंने भारती भवन पहुंचकर संघ पदाधिकारियों (BL Santosh met RSS leaders ) से मुलाकात की. वे 2 घंटे से अधिक समय तक यहां रुके. इस दौरान संगठन से जुड़ा फीडबैक भी लिया और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होना बताया जा रहा है. अब जल्द ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान से जुड़ा दौरा होगा.

बताया जा रहा है भारतीय भवन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की वरिष्ठ संघ प्रचारक डॉ शैलेंद्र और निंबाराम समेत कुछ प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात हुई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पार्टी पॉलिटिक्स से सीधा कोई संबंध नहीं होता. लेकिन समान विचारधारा और संघ पृष्ठभूमि के चलते संगठन महामंत्री संघ मुख्यालय में मुलाकात के लिए गए. लेकिन इस दौरान प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम और उस पर संघ सुविचार आदि मामलों में संतोष ने फीडबैक लिया है.

पढ़ेंः बीएल संतोष की दो टूक: गलतफहमी न रखें, संगठन से बड़ा कोई नहीं...बड़बोले नेताओं को दी नसीहत

संघ पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद बीएल संतोष दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ ही सत्कार प्रकोष्ठ के संयोजक अजय धांधिया भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. अब जेपी नड्डा के आने की तैयारीः बी एल संतोष के बाद अब राजस्थान भाजपा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के राजस्थान आगमन की तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भाजपा के नए जिला भवन कार्यालयों के उदघाटन कार्यक्रम में वे आएंगे. ये कार्यक्रम अजमेर में किया जाना प्रस्तावित है. फिलहाल फाइनल कार्यक्रम तय किया जा रहा है.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद शुक्रवार (BL Santosh leaves for Delhi ) दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले सुबह उन्होंने भारती भवन पहुंचकर संघ पदाधिकारियों (BL Santosh met RSS leaders ) से मुलाकात की. वे 2 घंटे से अधिक समय तक यहां रुके. इस दौरान संगठन से जुड़ा फीडबैक भी लिया और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होना बताया जा रहा है. अब जल्द ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान से जुड़ा दौरा होगा.

बताया जा रहा है भारतीय भवन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की वरिष्ठ संघ प्रचारक डॉ शैलेंद्र और निंबाराम समेत कुछ प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात हुई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पार्टी पॉलिटिक्स से सीधा कोई संबंध नहीं होता. लेकिन समान विचारधारा और संघ पृष्ठभूमि के चलते संगठन महामंत्री संघ मुख्यालय में मुलाकात के लिए गए. लेकिन इस दौरान प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम और उस पर संघ सुविचार आदि मामलों में संतोष ने फीडबैक लिया है.

पढ़ेंः बीएल संतोष की दो टूक: गलतफहमी न रखें, संगठन से बड़ा कोई नहीं...बड़बोले नेताओं को दी नसीहत

संघ पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद बीएल संतोष दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ ही सत्कार प्रकोष्ठ के संयोजक अजय धांधिया भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. अब जेपी नड्डा के आने की तैयारीः बी एल संतोष के बाद अब राजस्थान भाजपा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के राजस्थान आगमन की तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भाजपा के नए जिला भवन कार्यालयों के उदघाटन कार्यक्रम में वे आएंगे. ये कार्यक्रम अजमेर में किया जाना प्रस्तावित है. फिलहाल फाइनल कार्यक्रम तय किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.