जयपुर. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की जांच पर सवाल उठाए हैं. गहलोत के सवालों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पलटवार (Tarun Chugh hits back at CM Gehlot) किया. चुघ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में 30,000 स्वतंत्रता सेनानियों के पैसे हड़पे गए हैं. अगर फिर भी कांग्रेस को लगता है कि लूट नहीं हुई है, तो फिर जांच से क्यों डर रहे हैं? कोर्ट के आदेश पर ईडी जांच कर रही है, तो होने दीजिए. देश के सामने सच्चाई आ जाएगी. चुघ ने कहा कि वैसे भी लुटेरों को डर लग रहा है, तो लगना भी चाहिए.
30 हजार स्वतंत्रता सेनानियों के हड़पे पैसे: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि ईडी के खिलाफ धरने ने दिए जा रहे हैं. दिल्ली में ईडी के दफ्तर के बाहर ड्रामा किया जा रहा है. आज सीएम गहलोत ने ईडी के खिलाफ बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने ईडी की जांच पर सवाल खड़े किए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि न्यायालय के आदेश पर ईडी जांच कर रही है. कोर्ट का जो फैसला आया है, वह कांग्रेस को आइना दिखा रहा है. चुघ ने कहा कि सीएम गहलोत डरने-डराने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में देखें कि पूरा प्रदेश डरा हुआ है. राजस्थान आप से कंट्रोल नहीं हो रहा है. प्रदेश की जनता आप के कारनामों से अब आप को बाय-बाय कहने का मन बना चुकी है. मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार की उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दें.
पढ़ें: जनता ने इस निकम्मी सरकार को बदलने का मन बना लिया है, चुनाव में भाजपा का चेहरा होगा कमल- तरुण चुघ
लुटेरों को डर दिखाना चाहिए: चुघ ने कहा कि कांग्रेस लगातार डर रही है. उन्हें डराया जा रहा है. अब उन्हें डर लगने लगा है, तो लुटेरे में डर दिखना चाहिए. जिन्होंने देश के खजाने को लूटा है, उनमें डर दिखना चाहिए. चुघ ने कहा कि 30 हजार से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों के पैसों को लूटने वालों को अगर ईडी बुलाती है, तो कांग्रेस पार्टी से सत्याग्रह करती है. यह शब्द का प्रयोग ही गलत है. चुघ ने कहा कि कौन हैं धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में? जमानत पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही तो धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में जमानत पर हैं. 30,000 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को न्याय मिलना चाहिए. लूट का हिसाब मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए.
पढ़ें: विपक्ष के रवैये पर भाजपा का पलटवार, ईटीवी भारत से बोले चुघ- सिर्फ बैठकों में ही व्यस्त है विपक्ष
भाजपा के नहीं न्यायालय के आदेश पर हो रही जांच: चुघ ने कहा कि क्या एक परिवार किसी भी तरह के घोटाले करने पर छोड़ा जा सकता है? क्या उस परिवार के ऊपर कोर्ट और ईडी कार्रवाई नहीं कर सकती? क्या यह लोकतंत्र है? चुघ ने कहा कि अगर कांग्रेस यह मानती है गांधी परिवार को लूटने का अधिकार है तो यह भ्रम है. लोकतंत्र है, देश संविधान से चलता है. इंडियन पैनल कोड से और जांच एजेंसियों से चलता है. जांच न्यायालय के आदेश पर हो रही है. भाजपा के आदेश पर नहीं हो रही है. ईडी अपने आप में एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. किसी के दबाव में किसी के कहने पर काम नहीं करती. राजनीति इसमें कहीं भी हस्तक्षेप नहीं करेगी. चुघ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस देखिए, जांच में रुकावट क्यों डालते हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी जांच का आदर कर रहे हैं. जब जांच हो रही है तो उसकी जांच होने दीजिए. सच सबके सामने आएगा.
जीएसटी को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस: चुघ ने कहा कि जीएसटी को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. लोगों को भ्रमित कर रही है. चक्की से मिलने वाले आटे पर कोई टैक्स नहीं है. डेयरी से मिलने वाले दूध पर कोई टैक्स नहीं है. हलवाई की दुकान से मिलने वाले पनीर पर कोई टैक्स नहीं है. जो मॉल में पैकिंग में चीजें मिल रही हैं, उन पर टैक्स है, लेकिन गुमराह किया जा रहा है, दुष्प्रचार किया जा रहा है कि आटे, दूध, पनीर पर जीएसटी लगा दी गई. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. यह सिर्फ उनके लिए है जो व्यापार कर रहे हैं.
संत की मौत गहलोत सरकार नकारापन: चुघ ने कहा कि भरतपुर में जिस तरह से खनन के विरोध में संतों का आंदोलन करना और अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए एक संत को आत्मदाह करने तक के लिए मजबूर होना पड़े. यह प्रदेश की गहलोत सरकार का नाकारापन है. किस तरह से खनन माफियाओं के साथ मिलकर गहलोत सरकार काम कर रही है, यह अब सबके सामने खुलकर आ गया है. प्रदेश की गहलोत सरकार खूनी और हत्यारी सरकार है. यह संतों की लाशों पर अपना राज चला रही है.
रेवड़ियां बांटकर वोट बटोरना गलत प्रथा: चुघ ने कहा कि सेवन स्टार फार्म हाउस में बैठकर शतरंज का खेल खेलना लोकतंत्र नहीं है. राजस्थान जल रहा है, लेकिन कांग्रेस नेता सेवन स्टार कल्चर में काम कर रहे हैं. चुघ ने कहा कि देश में फ्री का कल्चर नहीं होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर संज्ञान लेना चाहिए. भाजपा ने कभी भी रेवड़ी बांटने का काम नहीं किया. टैक्स पेयर्स का पैसा देश के विकास और गरीबों के उत्थान में लगाना चाहिए. रेवड़ियां बांटकर वोट बटोरना और सरकारों को कंगाल करना गलत प्रथा है.