जयपुर. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले (BJP Mission 2023) राजस्थान भाजपा में अगले सीएम के चेहरे को लेकर नेताओं में शीतयुद्ध भले ही चले, लेकिन पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने यह साफ कर दिया है कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल का फूल ही भाजपा का चेहरा होगा. जयपुर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि राजस्थान में भी सियासी मौसम बदल रहा है और बीजेपी दो तिहाई बहुमत से यहां सरकार बनाने जा रही है.
जयपुर में 19 से 21 मई तक होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारी, संगठन महामंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने जयपुर आए तरुण चुग ने यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में इस सिलसिले में बैठक भी ली. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए चुघ ने (Tarun Chugh Targeted Gandhi Family and Nav Sankalp Shivir) कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी निशाना साधा.
चिंतन नहीं चिंता की बैठक, ताकि एक परिवार के हाथ से न निकले सत्ता की रेत : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने इस दौरान उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चिंतन बैठक नहीं, बल्कि चिंता बैठक की थी जो एक परिवार के हाथ से सत्ता की रेत निकलने से रोक सके. चुघ ने कहा कि 3 दिन 400 नेताओं के साथ चिंता बैठक के बाद जो निष्कर्ष निकला, उसे राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि कांग्रेस जनता से दूर हो रही है, उस पर ध्यान दें. लेकिन इसके लिए 400 नेताओं को बैठने की जरूरत पड़ी, यह हास्यास्पद है. क्योंकि देश की जनता से ही यदि राहुल गांधी यह पूछ लेते तो जनता भी यह चीज बता देती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब एक्सपायर डेट इंजेक्शन बन चुका है, जो चिंतन बैठक का खेल करती है.
भाजपा अध्यक्ष राष्ट्रीय हित में करते हैं तपस्या, कांग्रेस नेता जाते हैं डांस बार : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय हित में तपस्या करते हैं और इसके लिए अलग-अलग प्रांतों का दौरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नीली-पीली बत्ती में शादी के बहाने डांस बार जाने वाले अध्यक्ष नहीं हैं. तरुण चुघ ने कहा कि जेपी नड्डा का इन दिनों लगातार राजस्थान आना इस बात का सूचक है कि यहां भी मौसम बदल रहा है तो निश्चित रूप से दीवार पर लिखा है कि दो-तिहाई बहुमत से यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
चुघ ने ली तैयारी बैठक, पूनिया सहित यह नेता हुए शामिल : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में जयपुर में होने वाली बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर सहित जयपुर शहर अध्यक्ष और प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.