ETV Bharat / city

Rajasthan Budget session 2022: 'रीट की CBI जांच करवाए सरकार'- बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा - रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Budget session 2022) के हंगामेदार रहने के पूरे कयास लगाए जा रहे थे. आज वैसा होता हुआ दिखा. कार्रवाई शुरू होते ही विपक्षी विधायक अपने हाथ में रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग के बैनर लेकर व्यवधान डालते दिखे.

Rajasthan Budget session 2022
बैनर लेकर पहुंचे भाजपा विधायक
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Feb 9, 2022, 2:06 PM IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Budget session 2022) में भाजपा के सभी विधायक अपने हाथ में रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग के बैनर लेकर विधानसभा पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण की शुरुआत से पहले संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत भाजपा के विधायक रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर खड़े हो गए और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी इस मांग को उठाते दिखाई दिए.

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राजस्थान सरकार की कोरोना के प्रबंधन को लेकर तारीफ (Kalraj Mishra Praises Gehlot On Covid Management) की. इस दौरान भी भाजपा के विधायक लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र से यह अपील करते हुए दिखाई दिए कि वह राजस्थान सरकार को रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दें.

भाजपा विधायकों की मांग रीट की CBI जांच करवाए सरकार

पढ़ें- Rajasthan Assembly Budget Session 2022: पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण, संविधान क्लब की रखी जाएगी नींव...

कलराज मिश्र को भाजपा के विधायकों ने नहीं टोका लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लगातार आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल (RLP Mlas creates ruckus during governor speech) बोलते हुए दिखाई दिए और वह लगातार राज्यपाल से यह कहते रहे कि राज्यपाल सरकार को रीट परीक्षा पत्र लीक मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने के निर्देश दें.

केवल कैलाश मेघवाल और कालीचरण सराफ ही स्वास्थ्य कारणों के चलते इस दौरान अपनी सीट पर बैठे. इसके अलावा चाहे वसुंधरा राजे हो या नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अभिभाषण के दौरान सीबीआई जांच की मांग वाली तख्तियां लेकर खड़े ही रहे. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में जमकर कटाक्ष के तीर भी चले. आज सदन में 'नाथी का बाड़ा' भी छाया रहा. विरोध कर रहे विधायकों ने सदन में यह नारा लगाया कि 'रीट का पेपर कहां मिलेगा नाथी तेरे बाड़े में'.

वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी विपक्ष पर कमेंट किए. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि पहले राफेल और पेगासस की जांच तो भाजपा सीबीआई से करवा लें. महेश जोशी ने मुख्यमंत्री के कहने पर विपक्ष के विधायकों को बैठने को कहा.

राज्यपाल ने 2 बार की बैठने की अपील: अभिभाषण के दौरान जब भाजपा के विधायक सीबीआई की जांच वाली तख्तियां लेकर सदन में खड़े रहे तो राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी भाजपा विधायकों को दो बार बैठने के लिए कहा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सदन अभी चलेगा, खूब विरोध करो लेकिन अभी बैठ जाओ. लेकिन भाजपा के विधायक नहीं बैठे. करीब 45 मिनट बाद एक बार फिर राज्यपाल ने भाजपा के नेताओं से कहा कि आप लोग थक गए होंगे बैठ जाएं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का नाम लेते हुए कहा कि आप थक गए होंगे बैठ जाएं, लेकिन विपक्ष के विधायक नहीं बैठे.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Budget session 2022) में भाजपा के सभी विधायक अपने हाथ में रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग के बैनर लेकर विधानसभा पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण की शुरुआत से पहले संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत भाजपा के विधायक रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर खड़े हो गए और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी इस मांग को उठाते दिखाई दिए.

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राजस्थान सरकार की कोरोना के प्रबंधन को लेकर तारीफ (Kalraj Mishra Praises Gehlot On Covid Management) की. इस दौरान भी भाजपा के विधायक लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र से यह अपील करते हुए दिखाई दिए कि वह राजस्थान सरकार को रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दें.

भाजपा विधायकों की मांग रीट की CBI जांच करवाए सरकार

पढ़ें- Rajasthan Assembly Budget Session 2022: पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण, संविधान क्लब की रखी जाएगी नींव...

कलराज मिश्र को भाजपा के विधायकों ने नहीं टोका लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लगातार आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल (RLP Mlas creates ruckus during governor speech) बोलते हुए दिखाई दिए और वह लगातार राज्यपाल से यह कहते रहे कि राज्यपाल सरकार को रीट परीक्षा पत्र लीक मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने के निर्देश दें.

केवल कैलाश मेघवाल और कालीचरण सराफ ही स्वास्थ्य कारणों के चलते इस दौरान अपनी सीट पर बैठे. इसके अलावा चाहे वसुंधरा राजे हो या नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अभिभाषण के दौरान सीबीआई जांच की मांग वाली तख्तियां लेकर खड़े ही रहे. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में जमकर कटाक्ष के तीर भी चले. आज सदन में 'नाथी का बाड़ा' भी छाया रहा. विरोध कर रहे विधायकों ने सदन में यह नारा लगाया कि 'रीट का पेपर कहां मिलेगा नाथी तेरे बाड़े में'.

वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी विपक्ष पर कमेंट किए. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि पहले राफेल और पेगासस की जांच तो भाजपा सीबीआई से करवा लें. महेश जोशी ने मुख्यमंत्री के कहने पर विपक्ष के विधायकों को बैठने को कहा.

राज्यपाल ने 2 बार की बैठने की अपील: अभिभाषण के दौरान जब भाजपा के विधायक सीबीआई की जांच वाली तख्तियां लेकर सदन में खड़े रहे तो राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी भाजपा विधायकों को दो बार बैठने के लिए कहा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सदन अभी चलेगा, खूब विरोध करो लेकिन अभी बैठ जाओ. लेकिन भाजपा के विधायक नहीं बैठे. करीब 45 मिनट बाद एक बार फिर राज्यपाल ने भाजपा के नेताओं से कहा कि आप लोग थक गए होंगे बैठ जाएं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का नाम लेते हुए कहा कि आप थक गए होंगे बैठ जाएं, लेकिन विपक्ष के विधायक नहीं बैठे.

Last Updated : Feb 9, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.