जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट पिटारे में राजस्थान के लिए कई सौगातें मिलने की उम्मीद है. लंबे समय से चली आ रही नए जिले बनाने की मांग पर भी बजट में कुछ हो सकत है. ब्यावर को नया जिला बनाने की मांग (Demand To Make Beawar A New District) पर भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत अजीब वेशभूषा पहनकर विधानसभा पहुंचे. रावत कई सालों से विधानसभा में ब्यावर को नया जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में रावत ने कहा कि कई सालों से ब्यावर क्षेत्र के लोग इसे नया जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. अजमेर और आसपास के कुछ पंचायत समितियों को अलग करके सरकार चाहे तो नया जिला बना सकती है. बीजेपी विधायक अपनी मांग को लिखे बैनर को पहनकर विधानसभा पहुंचे है. विधायक शंकर सिंह रावत का कहना है कि ब्यावर को नया जिला बनाने से वहा के लोगों को काफी फायदा होगा. ऐसे में सरकार को नए जिले की घोषणा करनी चाहिए.
पढ़ें : Rajasthan Budget 2022 : पिछले बजट की कई घोषणाएं रह गई अधूरी, नए बजट से ये उम्मीदें...
मदन प्रजापत पहले ही कर चुके के नंगे पांव रहने का एलान : कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं और पिछले दिनों तो उन्होंने यह तक संकल्प ले लिया जब तक नए जिले की घोषणा नहीं होती वह अपने पांव में कुछ नहीं पहनेंगे.