ETV Bharat / city

लूट के अपराधियों को 10 दिन में गिरफ्तार करे पुलिस, वरना बजाज नगर थाने का होगा घेराव - कालीचरण सराफ

जयपुर में बुधवार की रात विवेक विहार बजाज नगर में बुजुर्ग महिला कुसुम शर्मा को बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों रुपए लूट लिए थे. जिसके बाद गुरुवार को भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर ही नहीं है.

Latest hindi news of jaipur, महिला को बंधक बनाकर लूट
भाजपा विधायक ने कहा कि लूट के आरोपियों को 10 दिन में गिरफ्तार करे पुलिस
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:00 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने बुधवार रात जयपुर के विवेक विहार बजाज नगर में बुजुर्ग महिला कुसुम शर्मा को बदमाशों की ओर से बंधक बनाकर लाखों रुपए के गहने और कैश लूटने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि 10 दिन में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा बजाज नगर थाने का घेराव किया जाएगा. सराफ ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त और थानाधिकारी से बात कर मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि शहर के पॉश इलाके में सरेआम महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की वारदात करके लुटेरे फरार हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर ही नहीं है. इस घटना से क्षेत्र के लोंगों में दहशत के साथ साथ पुलिस के प्रति आक्रोश भी है.

सराफ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो चुके हैं कि प्रदेश की राजधानी में लगातार घटित हो रहे लूट, चोरी, डकैती, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में आमजन का पुलिस पर विश्वास खत्म होता जा रहा है और उनमें डर और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.

पढ़ें- आगामी 1 अप्रैल से भरे जाएंगे राजस्थान विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म

सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं पुलिस विभाग के मुखिया हैं इसलिए बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी उन्हीं की है. दो दिन पहले यूपी से घूमने आए परिवार को बंधक बनाकर बदमाश उनकी स्कॉर्पियों कार लूट कर भाग गए और अभी तक पकड़े नहीं गए और कल रात महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना से लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री जी को ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए जिससे बदमाशों में डर पैदा हो और शहर में बढ़ती लूट की घटनाओं पर अंकुश लग सके.

जयपुर. पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने बुधवार रात जयपुर के विवेक विहार बजाज नगर में बुजुर्ग महिला कुसुम शर्मा को बदमाशों की ओर से बंधक बनाकर लाखों रुपए के गहने और कैश लूटने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि 10 दिन में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा बजाज नगर थाने का घेराव किया जाएगा. सराफ ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त और थानाधिकारी से बात कर मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि शहर के पॉश इलाके में सरेआम महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की वारदात करके लुटेरे फरार हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर ही नहीं है. इस घटना से क्षेत्र के लोंगों में दहशत के साथ साथ पुलिस के प्रति आक्रोश भी है.

सराफ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो चुके हैं कि प्रदेश की राजधानी में लगातार घटित हो रहे लूट, चोरी, डकैती, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में आमजन का पुलिस पर विश्वास खत्म होता जा रहा है और उनमें डर और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.

पढ़ें- आगामी 1 अप्रैल से भरे जाएंगे राजस्थान विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म

सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं पुलिस विभाग के मुखिया हैं इसलिए बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी उन्हीं की है. दो दिन पहले यूपी से घूमने आए परिवार को बंधक बनाकर बदमाश उनकी स्कॉर्पियों कार लूट कर भाग गए और अभी तक पकड़े नहीं गए और कल रात महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना से लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री जी को ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए जिससे बदमाशों में डर पैदा हो और शहर में बढ़ती लूट की घटनाओं पर अंकुश लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.