जयपुर. बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी से मांग की है कि जिस तरह से लोकसभा में सांसदों को मिलने वाले भोजन पर सब्सिडी बंद कर दी गई है, ठीक उसी प्रकार से राजस्थान विधानसभा में भी यही व्यवस्था लागू की जाए और भोजन पर मिलने वाली सब्सिडी विधायकों के लिए खत्म की जाए.
-
लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota द्वारा सांसदों को भोजन की दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ और @drcpjoshi जी से मांग करता हूँ कि विधानसभा में विधायकों को मिलने वाली भोजन सब्सिडी को भी अतिशीघ्र बंद करें।@1stIndiaNews@zeerajasthan_ @BJP4Rajasthan
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota द्वारा सांसदों को भोजन की दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ और @drcpjoshi जी से मांग करता हूँ कि विधानसभा में विधायकों को मिलने वाली भोजन सब्सिडी को भी अतिशीघ्र बंद करें।@1stIndiaNews@zeerajasthan_ @BJP4Rajasthan
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) January 19, 2021लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota द्वारा सांसदों को भोजन की दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ और @drcpjoshi जी से मांग करता हूँ कि विधानसभा में विधायकों को मिलने वाली भोजन सब्सिडी को भी अतिशीघ्र बंद करें।@1stIndiaNews@zeerajasthan_ @BJP4Rajasthan
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) January 19, 2021
बता दें, रामलाल शर्मा भाजपा के मुख्य प्रवक्ता होने के साथ ही चौमू से विधायक भी हैं. ऐसे में जब लोकसभा में सांसदों को भोजन पर मिलने वाली सब्सिडी बंद करने की घोषणा हुई, तो उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष और कोटा सांसद ओम बिरला का आभार जताया, साथ ही हाथों-हाथ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भी विधायकों को मिलने वाली भोजन पर सब्सिडी बंद करने की मांग कर डाली.
यह भी पढ़ेंः डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना
बता दें, राजस्थान विधानसभा में विधायकों को महज ₹30 में भोजन उपलब्ध कराया जाता हैस जबकि इस भोजन की कीमत ₹100 से अधिक होती है. ऐसे में बची हुई राशि अनुदान के रूप में खुद विधानसभा और सरकार वहन करती है.