ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे भाजपा की कद्दावर नेता, यदि पार्टी उन्हें आगे करती है तो इसका फायदा मिलेगा: प्रताप सिंह सिंघवी - vasundhara raje

भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि वसुंधरा राजे पार्टी की कद्दावर नेता हैं. यदि पार्टी उनको आगे रखती है तो इसका फायदा जरूर मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को नाम बड़ा और दर्शन छोटे जैसा बताया.

pratap singh singhvi,  vasundhara raje
प्रताप सिंह सिंघवी
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर. वसुंधरा राजे खेमे के भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि वसुंधरा कद्दावर नेता हैं. यदि भाजपा इन्हें आगे रखती है तो इसका फायदा जरूर मिलेगा. उन्होंने विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही. सिंघवी ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी कहा कि यह नाम बड़े दर्शन छोटे जैसा ही था.

प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान

पढ़ें: 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब

प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर तंज कसते हुए कहा कि यह नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसा था. इसमें कुछ भी नया नहीं था. सिंघवी ने कहा कि इस अभिभाषण में ऐसी कोई बात नहीं थी जो राजस्थान को आगे लेकर जा सके. सभी पुरानी बातों को दोहराया गया है. पिछली बार का बजट ही इस बार पूरा नहीं हो पाया तो राजस्थान कैसे आगे बढ़ेगा. कोई नहीं घोषणा भी नहीं की गई है.

सिंघवी ने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के महंगे होते दामों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वसुंधरा राजे ने कृषि कनेक्शन में 833 रुपये की सब्सिडी दी थी. वह सब्सिडी भी इस सरकार ने खत्म कर दी. जिस तरह से देश के किसानों को प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए पैसे दिए उस तरह की घोषणा प्रदेश सरकार को राज्यपाल के जरिए करवानी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोटों के नाम पर किसानों को ठगा है, ना तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और ना ही किसानों की कर्ज माफी हुई है.

जयपुर. वसुंधरा राजे खेमे के भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि वसुंधरा कद्दावर नेता हैं. यदि भाजपा इन्हें आगे रखती है तो इसका फायदा जरूर मिलेगा. उन्होंने विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही. सिंघवी ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी कहा कि यह नाम बड़े दर्शन छोटे जैसा ही था.

प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान

पढ़ें: 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब

प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर तंज कसते हुए कहा कि यह नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसा था. इसमें कुछ भी नया नहीं था. सिंघवी ने कहा कि इस अभिभाषण में ऐसी कोई बात नहीं थी जो राजस्थान को आगे लेकर जा सके. सभी पुरानी बातों को दोहराया गया है. पिछली बार का बजट ही इस बार पूरा नहीं हो पाया तो राजस्थान कैसे आगे बढ़ेगा. कोई नहीं घोषणा भी नहीं की गई है.

सिंघवी ने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के महंगे होते दामों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वसुंधरा राजे ने कृषि कनेक्शन में 833 रुपये की सब्सिडी दी थी. वह सब्सिडी भी इस सरकार ने खत्म कर दी. जिस तरह से देश के किसानों को प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए पैसे दिए उस तरह की घोषणा प्रदेश सरकार को राज्यपाल के जरिए करवानी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोटों के नाम पर किसानों को ठगा है, ना तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और ना ही किसानों की कर्ज माफी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.