जयपुर. वसुंधरा राजे खेमे के भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा है कि वसुंधरा कद्दावर नेता हैं. यदि भाजपा इन्हें आगे रखती है तो इसका फायदा जरूर मिलेगा. उन्होंने विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही. सिंघवी ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी कहा कि यह नाम बड़े दर्शन छोटे जैसा ही था.
पढ़ें: 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब
प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर तंज कसते हुए कहा कि यह नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसा था. इसमें कुछ भी नया नहीं था. सिंघवी ने कहा कि इस अभिभाषण में ऐसी कोई बात नहीं थी जो राजस्थान को आगे लेकर जा सके. सभी पुरानी बातों को दोहराया गया है. पिछली बार का बजट ही इस बार पूरा नहीं हो पाया तो राजस्थान कैसे आगे बढ़ेगा. कोई नहीं घोषणा भी नहीं की गई है.
सिंघवी ने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के महंगे होते दामों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में ही है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वसुंधरा राजे ने कृषि कनेक्शन में 833 रुपये की सब्सिडी दी थी. वह सब्सिडी भी इस सरकार ने खत्म कर दी. जिस तरह से देश के किसानों को प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए पैसे दिए उस तरह की घोषणा प्रदेश सरकार को राज्यपाल के जरिए करवानी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोटों के नाम पर किसानों को ठगा है, ना तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और ना ही किसानों की कर्ज माफी हुई है.