ETV Bharat / city

Debate on Budget: विधानसभा में भाजपा विधायक क्यों बोले, 'ऊपर अल्लाह और नीचे कल्ला...यही राजस्थान में हल्ला', जाने पूरा मामला

सदन में आज बजट पर वाद-विवाद के दौरान भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि (BJP MLA on contract workers in Budget debate) संविदाकर्मी अपने नियमितिकरण के लिए आज भी मंत्री बीडी कल्ला की कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान में संविदाकर्मियों को लेकर एक ही बात चल रही है कि 'ऊपर अल्लाह और नीचे कल्ला, यही है राजस्थान में हल्ला'.

BJP MLA on contract workers in Budget debate
भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 11:35 PM IST

जयपुर. बजट पर सामान्य वाद-विवाद के दौरान राजस्थान विधानसभा में आज विधायक नारायण सिंह देवल ने संविदाकर्मियों की समस्याओं को सुलझाने को लेकर मंत्री बीडी कल्ला की कमेटी की रिपोर्ट (BJP MLA on BD Kalla committee report) में हो रही देरी पर सवाल उठाए. नारायण सिंह देवल ने कहा कि राजस्थान में 6 लाख 50 हजार बेरोजगार हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि जब सरकार बनेगी तो संविदाकर्मियों को स्थाई कर दिया जाएगा. उस वादे का क्या हुआ? तीन लाख से ज्यादा संविदाकर्मी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कल्ला कमेटी की रिपोर्ट कब आएगी? भाजपा विधायक ने कहा कि अभी तो राजस्थान में संविदाकर्मियों को लेकर केवल एक ही बात चल रही है कि 'ऊपर अल्लाह और नीचे कल्ला, यही है राजस्थान में हल्ला'. विधायक ने कहा कि बजट में सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित न करके 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाकर अन्याय किया है. 3 लाख संविदाकर्मी इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा.

भाजपा विधायक बोले, 'ऊपर अल्लाह और नीचे कल्ला...यही राजस्थान में हल्ला'

पढ़ें: Rajasthan Assembly Session : बिजली खरीद और गौ-सेस मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं, स्पीकर ने कहा- दूसरे तरीके से लाएं सवाल...करवाएंगे चर्चा

वक्ता को विधायक ने किया क्रॉस, तो सभापति हुए नाराज: विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक जगदीश चंद्र अपनी बात रख रहे थे, अचानक एक दूसरे विधायक उनके सामने से निकल गए. इससे सभापति राजेंद्र पारीक नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि सदन में परंपरा है कि जब कोई वक्ता बोल रहा हो, तो दूसरा सदस्य उसको क्रॉस करके उसके सामने से नहीं आता. सभापति ने कहा कि हमारे सीनियर्स ने हमें सदन में अनुशासित रहना सिखाया है. लेकिन आप लोगों की न कुछ सीखने की मंशा है न कुछ करने का मन है. अगर सदन में फिर से ऐसा हुआ तो मैं इस पर संज्ञान लूंगा.

जयपुर. बजट पर सामान्य वाद-विवाद के दौरान राजस्थान विधानसभा में आज विधायक नारायण सिंह देवल ने संविदाकर्मियों की समस्याओं को सुलझाने को लेकर मंत्री बीडी कल्ला की कमेटी की रिपोर्ट (BJP MLA on BD Kalla committee report) में हो रही देरी पर सवाल उठाए. नारायण सिंह देवल ने कहा कि राजस्थान में 6 लाख 50 हजार बेरोजगार हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि जब सरकार बनेगी तो संविदाकर्मियों को स्थाई कर दिया जाएगा. उस वादे का क्या हुआ? तीन लाख से ज्यादा संविदाकर्मी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कल्ला कमेटी की रिपोर्ट कब आएगी? भाजपा विधायक ने कहा कि अभी तो राजस्थान में संविदाकर्मियों को लेकर केवल एक ही बात चल रही है कि 'ऊपर अल्लाह और नीचे कल्ला, यही है राजस्थान में हल्ला'. विधायक ने कहा कि बजट में सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित न करके 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाकर अन्याय किया है. 3 लाख संविदाकर्मी इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा.

भाजपा विधायक बोले, 'ऊपर अल्लाह और नीचे कल्ला...यही राजस्थान में हल्ला'

पढ़ें: Rajasthan Assembly Session : बिजली खरीद और गौ-सेस मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं, स्पीकर ने कहा- दूसरे तरीके से लाएं सवाल...करवाएंगे चर्चा

वक्ता को विधायक ने किया क्रॉस, तो सभापति हुए नाराज: विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक जगदीश चंद्र अपनी बात रख रहे थे, अचानक एक दूसरे विधायक उनके सामने से निकल गए. इससे सभापति राजेंद्र पारीक नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि सदन में परंपरा है कि जब कोई वक्ता बोल रहा हो, तो दूसरा सदस्य उसको क्रॉस करके उसके सामने से नहीं आता. सभापति ने कहा कि हमारे सीनियर्स ने हमें सदन में अनुशासित रहना सिखाया है. लेकिन आप लोगों की न कुछ सीखने की मंशा है न कुछ करने का मन है. अगर सदन में फिर से ऐसा हुआ तो मैं इस पर संज्ञान लूंगा.

Last Updated : Mar 3, 2022, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.