जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार की निष्क्रियता पर चल रहे 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत भाजपा सोशल मीडिया पर अभियान चला रही है. जिसमें शनिवार को 'गहलोत सरकार होश में आओ' हैशटैग खूब ट्वीट किए गए. यह हैशटैग पूरे भारत में डेढ़ घंटे तक ट्रेंड करता रहा.
वहीं, दूसरी ओर भाजपा की ओर से शनिवार को पूरे प्रदेश में 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत जयपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने सरकार की विफलताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मदन दिलावर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि 'अब होगा न्याय' की बात करने वाली कांग्रेस से अब प्रदेश की जनता पूछ रही है कि 'कब होगा न्याय'.
बिजली बिलों को लेकर सरकार पर लगाया आरोप
मदन दिलावर ने किसानों के बिजली के बिलों को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार के समय जो किसानों को सालाना 10 हजार रुपए और महीने का 833 रुपए बिजली के बिलों पर अनुदान के रूप में मिलता था. उसे प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया है, जिससे किसानों का हर महीने का कम से कम बिल 800 रुपए आ रहा है.
पढ़ें- Special: किसानों की राहत पर सरकार ने खींचे हाथ, अब नहीं मिलेगी बिजली बिल पर 833 रुपए की सब्सिडी
'यह राजस्थान की जनता के साथ धोखा है'
दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार ने आम जनता पर फ्यूल चार्ज भी 2 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाया है. जबकि बिजली का टैरिफ तय करने का काम केवल नियामक आयोग ही करता है. नियामक आयोग ने जो बिजली की कीमतें तय की है वह अंतिम होती है. इसके अलावा सरकार अगर कोई अन्य चार्ज लगाती है तो वह गलत है. यह राजस्थान की जनता के साथ धोखा है.
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार ने चुनाव के समय किसानों से वादे किए थे कि 5 साल तक बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. लेकिन उसके बावजूद भी इस तरीके से बिजली के बिल देना किसानों के साथ ही नहीं आम जनता के साथ धोखा है. वहीं, बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए दिलावर ने कहा कि प्रदेश में 27 लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं, जबकि इनमें से बेरोजगारी भत्ता पाने वाले केवल 70 हजार लोग हैं.
गहलोत सरकार के कारण बढ़ रहा कोरोना का मामला
वहीं, मदन दिलावर ने राजस्थान में 75 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज होने और 1000 से ज्यादा लोगों की मौत होने का कारण भी अशोक गहलोत को बताया. उन्होंने कहा कि कोटा के लाडपुरा और कर्बला जैसे इलाकों और जयपुर के रामगंज जैसे इलाकों में लोगों को कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर दंडित नहीं किया गया. जबकि इन लोगों ने पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों पर भी हमला किया.