जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच अब एक और सियासी दंगल राजस्थान विधानसभा में शुरू हो गया है. राजस्थान विधानसभा सचिव प्रमील कुमार के कक्ष में फर्श पर ही भाजपा विधायक मदन दिलावर धरने पर बैठ गए थे.
दिलावर यहां बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर कुछ माह पहले लगाई गई उनकी याचिका को निरस्त करने के निर्णय की कॉपी लेने आए थे, लेकिन जब कॉपी नहीं मिली तो नाराज विधायक वहीं धरने पर बैठ गए थे. बता दें कि इससे पहले रविवार को मदन दिलावर ने मीडिया के समक्ष कहा था कि जो याचिका उन्होंने लगाई उसे निरस्त कर दिया गया, लेकिन याचिका लगाने वाले विधायक से उसका पक्ष तक नहीं जाना गया.
पढ़ेंः स्पीकर सीपी जोशी ने SC से वापस ली याचिका, अब हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने की तैयारी
यही कारण है कि दिलावर ने कहा कि अब वह स्पीकर के निर्णय की कॉपी लेंगे और इसके लिए उन्होंने रविवार को ही विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को ई-मेल के जरिए अवगत करा दिया था. जब विधायक निर्णय की कॉपी लेने गए तो उन्हें कॉपी नहीं मिली, जिसके बाद वह राजस्थान विधानसभा सचिव प्रमील कुमार के कक्ष में फर्श पर ही धरने पर बैठ गए थे.