ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निर्देशों को भाजपा विधायक नहीं लेते गंभीरता से, क्या यही है बीजेपी का अनुशासन ? - राजस्थान समाचार

भाजपा में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निर्देशों की पालना उनकी ही पार्टी के विधायक समय पर नहीं कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 28 अप्रैल को भाजपा विधायक दल के सभी विधायकों को अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने संबंधी कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उस पर अमल अब तक सभी विधायकों ने नहीं किया है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:10 PM IST

जयपुर. अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निर्देशों की पालना उनकी ही पार्टी के विधायक समय पर नहीं कर रहे हैं. आलम ये है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भाजपा विधायकों को अपने 1 माह का वेतन देने का निर्णय पार्टी ने 28 अप्रैल को किया, लेकिन उस पर अमल अब तक सभी विधायकों ने नहीं किया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विज्ञप्ति पत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ही इस घोषणा पर 23 दिन बाद यानी अब अमल किया है. प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने 3 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष के निर्देशों की पालना की. मतलब शर्मा ने भी विधायक दल के नेता के निर्देश की पालना करने में 20 दिन से अधिक का समय लगा दिया. यह स्थिति तो तब है जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह निर्णय पार्टी के प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद लिया था.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
डॉ. सतीश पूनिया का पत्र

यह भी पढ़ेंः कथित टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR पर भड़के पूनिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका इसलिए खिसिया रही कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 28 अप्रैल को भाजपा विधायक दल के सभी विधायकों को अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने संबंधी कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए थे और मीडिया में भी इसकी सूचना जारी करवाई, लेकिन कुछ दिनों बाद जब उन्हें पता लगा की अधिकतर विधायकों ने उनके निर्देशों पर अमल नहीं किया तो उन्होंने बकायदा 11 मई को मीडिया में विज्ञप्ति जारी कर विधायकों को रिमाइंडर कराया और कहा कि जिन्होंने अब तक अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने की स्वीकृति नहीं दी है वे जल्द से जल्द इस काम को करें और उसकी अनुपालन का पत्र नेता प्रतिपक्ष को भी भेजें. कटारिया के इस रिमाइंडर के बाद करीब 1 दर्जन से अधिक भाजपा विधायक ऐसे थे जिन्होंने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का पत्र

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अगर भाजपा अनुशासित पार्टी है तो फिर नेता प्रतिपक्ष जो भाजपा विधायक दल के नेता हैं उनके निर्देशों की पालना में ही भाजपा के विधायक लेट लतीफी क्यों करते हैं?राजनीतिक गलियारों में भी अब यही चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

जयपुर. अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निर्देशों की पालना उनकी ही पार्टी के विधायक समय पर नहीं कर रहे हैं. आलम ये है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भाजपा विधायकों को अपने 1 माह का वेतन देने का निर्णय पार्टी ने 28 अप्रैल को किया, लेकिन उस पर अमल अब तक सभी विधायकों ने नहीं किया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विज्ञप्ति पत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ही इस घोषणा पर 23 दिन बाद यानी अब अमल किया है. प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने 3 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष के निर्देशों की पालना की. मतलब शर्मा ने भी विधायक दल के नेता के निर्देश की पालना करने में 20 दिन से अधिक का समय लगा दिया. यह स्थिति तो तब है जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह निर्णय पार्टी के प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद लिया था.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
डॉ. सतीश पूनिया का पत्र

यह भी पढ़ेंः कथित टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR पर भड़के पूनिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका इसलिए खिसिया रही कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 28 अप्रैल को भाजपा विधायक दल के सभी विधायकों को अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने संबंधी कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए थे और मीडिया में भी इसकी सूचना जारी करवाई, लेकिन कुछ दिनों बाद जब उन्हें पता लगा की अधिकतर विधायकों ने उनके निर्देशों पर अमल नहीं किया तो उन्होंने बकायदा 11 मई को मीडिया में विज्ञप्ति जारी कर विधायकों को रिमाइंडर कराया और कहा कि जिन्होंने अब तक अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने की स्वीकृति नहीं दी है वे जल्द से जल्द इस काम को करें और उसकी अनुपालन का पत्र नेता प्रतिपक्ष को भी भेजें. कटारिया के इस रिमाइंडर के बाद करीब 1 दर्जन से अधिक भाजपा विधायक ऐसे थे जिन्होंने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Politics
प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का पत्र

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अगर भाजपा अनुशासित पार्टी है तो फिर नेता प्रतिपक्ष जो भाजपा विधायक दल के नेता हैं उनके निर्देशों की पालना में ही भाजपा के विधायक लेट लतीफी क्यों करते हैं?राजनीतिक गलियारों में भी अब यही चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.