जयपुर. सतीश पूनिया पर हमले को लेकर (BJP Rajasthan President Attack Case) राजस्थान में सियासी बवाल जारी है. इस घटना को लेकर भाजपा नेता लगातार गहलोत सरकार जुबानी हमला बोल रहे हैं. अब भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने पूनिया को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
जयपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने कहा कि जिस प्रकार रीट परीक्षा अनियमितता का मामला (REET Paper Leak Case) लगातार भाजपा के नेता उठा रहे हैं, उससे परेशान होकर मौजूदा प्रदेश सरकार के संरक्षण में ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या का यह षड्यंत्र रचा गया. दिलावर ने कहा कि भाजपा लगातार इस मामले को उठाती रहेगी, जब तक कि प्रदेश सरकार सीबीआई जांच नहीं करवाती.
क्या है पूरा मामला...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा दौरे पर गए थे. उन्होंने वहां कांग्रेस पार्टी पर बड़ा बयान दिया. इसमें भाजपा और कांग्रेस की तुलना करते हुए पूनिया ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के जूते के बराबर भी कांग्रेस नहीं है. इसके लिए कांग्रेस को सात जन्म लेने पड़ेंगे. इस बयान के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तेजित थे. ऐसे में कोटा दौरे से लौट रहे पूनिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
उत्तेजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया के काफिले को काले झंडे दिखाए (Congressmen showed black flags to BJP state president) और उनके सामने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूनिया के काफिले में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. कार्यकर्ताओं ने पूनिया की गाड़ी पर पत्थर (congressmes stone pelt on Poonia car) भी फेंके.