जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन का दौर जारी है. प्रदेश भाजपा चुनाव समिति ने संभावित उम्मीदवारों के नाम देकर पैनल पार्टी आलाकमान के पास भेजने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अधिकृत किया है.
पार्टी मुख्यालय में सोमवार को हुई प्रदेश के आला नेताओं की अहम बैठक में यह तय किया गया कि भाजपा इस चुनाव में प्रत्याशी का नामांकन संभवत: 13 मार्च को दाखिल करेगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी के साथ ही प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह और भजन लाल शर्मा भी मौजूद रहे.
पढ़ें- मंत्री गर्ग आज रहेंगे चूरू दौरे पर, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से करेंगे मुलाकात
बैठक में कुछ संभावित नामों पर चर्चा भी हुई. राजस्थान में 3 में से 1 सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिलेगी. इस लिहाज से इस सीट को राजस्थान से ही आने वाले किसी नेता से भरा जाए. इसके लिए पार्टी आलाकमान से भी अनुरोध किया जाएगा. हालांकि पूनिया का कहना है कि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेंगे.
ये हैं संभावित दावेदर
राजस्थान में विधायकों की संख्या बल के आधार पर राज्यसभा की 3 में से 1 सीट भाजपा के खाते में आना है. इसमें कई नेताओं के नाम चल रहे हैं, जिन पर पार्टी के भीतर भी मंथन किया गया है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, मौजूदा राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, प्रभुलाल सैनी के साथ ही हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाले गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा कुछ और नाम भी हैं जिन पर चर्चा तो हुई, लेकिन प्रत्याशी किसे बनाना है यह सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व पर ही निर्भर रहेगा.