जयपुर. भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में पिछले 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को वापस श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र (Bjp leaders wrote letter to CM Gehlot) लिखा है. वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट (kirodi lal meena tweet to cm Gehlot) कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है.
पूनिया और गुर्जर ने मंदिर खोले जाने और पूजा-अर्चना शुरू करवाने के साथ ही मंदिर खुलवाए जाने को लेकर हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस लेने की मांग की. पत्र में लिखा कि मंदिर पिछले 45 वर्ष से बंद होने के कारण गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों व संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है. इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने लिखा कि 45 वर्ष से बंद इस मंदिर को खोले जाने और पूजा-अर्चना शुरू करवाने के संबंध में गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों और संगठन के लोगों ने प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया है लेकिन मंदिर खोले जाने को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें. Jaipur: गाय और गौशाला को बनाया जा रहा स्वावलंबी, गोबर से तैयार हो रहे 70 से ज्यादा उत्पाद
पत्र में आग्रह किया गया कि गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों और संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए भगवान देवनारायण मंदिर को खोले जाने के लिए संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कराए जाने का श्रम कराएं, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों. वहीं भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री से आस्था के केंद्र मंदिर को वापस खोले जाने की मांग की है.