ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन - Rajasthan News

जयपुर ग्रेटर नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान भाजपा नेता कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर उल्लंघन किया.

MP Dia Kumari campaigned in Jaipur,  BJP leaders violate Corona Guideline
सांसद दीया कुमारी
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:03 PM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के जयपुर से जुड़े तमाम बड़े नेता गलियों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते नजर आए. इस दौरान कहीं वाहन रैलियां निकली तो कहीं पैदल मार्च भी निकाला गया. इस दौरान भाजपा नेता कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए नजर आए. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी जयपुर शहर में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया.

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत

सांसद दीया कुमारी कुछ वार्डों में पैदल तो कुछ वार्डों में खुली जीप में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करती नजर आईं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी फौज भी उनके साथ चलती रही, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में भाजपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता 2 गज की दूरी को भी भूल बैठे. प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगने में मजबूर यह नेता और कार्यकर्ता यह भी भूल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं की सीख दी थी.

पढ़ें- मतगणना के साथ ही होगी BJP पार्षदों की बाड़ेबंदी, 50 से अधिक सीटों पर जीत तय : देवनानी

भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी का कहना है कि पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और नेता कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का पूरा ध्यान रखते हुए ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम कार्यकर्ता और जनता में इतना उत्साह है कि वे नहीं मान रहे. साथ ही दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और जनता के उत्साह का परिणाम बताता है कि चुनाव में कमल खिलेगा.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के जयपुर से जुड़े तमाम बड़े नेता गलियों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते नजर आए. इस दौरान कहीं वाहन रैलियां निकली तो कहीं पैदल मार्च भी निकाला गया. इस दौरान भाजपा नेता कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए नजर आए. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी जयपुर शहर में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया.

भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत

सांसद दीया कुमारी कुछ वार्डों में पैदल तो कुछ वार्डों में खुली जीप में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करती नजर आईं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी फौज भी उनके साथ चलती रही, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में भाजपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता 2 गज की दूरी को भी भूल बैठे. प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगने में मजबूर यह नेता और कार्यकर्ता यह भी भूल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं की सीख दी थी.

पढ़ें- मतगणना के साथ ही होगी BJP पार्षदों की बाड़ेबंदी, 50 से अधिक सीटों पर जीत तय : देवनानी

भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी का कहना है कि पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और नेता कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का पूरा ध्यान रखते हुए ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम कार्यकर्ता और जनता में इतना उत्साह है कि वे नहीं मान रहे. साथ ही दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और जनता के उत्साह का परिणाम बताता है कि चुनाव में कमल खिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.