जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विधायक नारायण बेनीवाल की कार चोरी होने के मामले में भाजपा (RLP MLA Narayan Beniwal Car Stolen) ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालना गृह मंत्री की जिम्मेदारी है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी इस जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.
पूनिया ने कहा जब गृहमंत्री ही अपनी जिम्मेदारी से भागेंगे तो राजस्थान में चोरी भी होगी. डकैती, हत्या और बलात्कार भी बढ़ेंगे. यही कारण है कि आज राजस्थान अपराधियों की राजधानी बन गया है. पूनिया ने कहा राजस्थान में इस सरकार का होना ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के राज में कुछ भी संभव है, बस वो खुद चोरी न हो जाएं, इसका ध्यान कांग्रेस को रखना होगा.
पढ़ें. MLA Luxury Car Stolen: हनुमान बेनीवाल के भाई और आरएलपी एमएलए की लग्जरी कार चोरी
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरा काम पुलिस के भरोसे ही छोड़ रखा है. क्योंकि गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री को विभाग की मॉनिटरिंग करने की फुर्सत नहीं है. कटारिया ने कहा कि विभाग मॉनिटरिंग से चलता है. लेकिन जिस प्रकार लगातार एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे पूरे देश के लोगों का मन भी व्यथित है. कटारिया ने कहा कि इस राज में विधायक क्या यदि पुलिस वाले की गाड़ी भी चोरी हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है.