जयपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार और बीजेपी के गठबंधन की जीत से बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है. बिहार की जीत ने प्रदेश बीजेपी के छह में से चार नगर निगम में महापौर और बीजेपी का बोर्ड नहीं बना पाने के गम को भी भुला दिया. ऐसे में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ीं.
राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में ढोलक की धुन पर बीजेपी के नेता जमकर थिरके और कार्यकर्ताओं ने बुलंद आवाज में बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. जश्न का सिलसिला यहीं नहीं थमा, बल्कि प्रमुख नेताओं ने यहां मौजूद कार्यकर्ताओं को क्रमवार संबोधित भी किया. बिहार की जीत के जश्न में मदद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने शुरूआत में तो बकायदा गोले बनाकर उसमें कार्यकर्ताओं को खड़ा किया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. लेकिन महज कुछ ही मिनट बाद जब ढोलक बजे तो क्या पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और क्या आम कार्यकर्ता. सब एक साथ एक भीड़ में जुलूस के रूप में कदमताल मिलाते नजर आए.
ऐसे में अब जश्न जीत का था तो कोरोना एडवाइजरी भला क्यों याद आती. फिर यह पहली बार नहीं हुआ, बल्कि राजनीतिक कार्यक्रमों में यह हर बार होता आया है. क्योंकि कोरोना महामारी पर भी सियासत हावी ही रहती है. कार्यक्रम में अस्वस्थता के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: कोटा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज मामले में अजय माकन ने डोटासरा से मांगी रिपोर्ट
ये नेता रहे मौजूद...
बीजेपी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, विधायक वासुदेव देवनानी, डॉ. अशोक लाहोटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और महापौर सौम्या गुर्जर के साथ ही कई नव निर्वाचित पार्षद और पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.